Political

जय भीम स्कार्फ और भीमराव रामजी अंबेडकर की तस्वीर के साथ दिख रही महिला कलेक्टर नहीं, बल्कि एक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है।

भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर कलेक्टर टीना डाबी ने कहा था बाबा साहब नहीं होते तो दलित महिला कलेक्टर नहीं होती। 

भीमराव रामजी अंबेडकर भारतीय इतिहास के ऐसे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने दलितों को सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वहीं भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर कलेक्टर टीना डाबी ने कहा बाबा साहब नहीं होते तो दलित महिला कलेक्टर नहीं होती।

वायरल तस्वीर में महिला भीमराव रामजी अंबेडकर की तस्वीर के साथ जय भीम का स्कार्फ डाली नजर आ रही है। महिला के सामने खाने की थाली रखी गई है। 

पोस्ट में दावा किया गया है कि भीमराव अंबेडकर की वजह से आज यह दलित महिला कलेक्टर है।

तस्वीर के साथ लिखा गया है- “बाबा साहेब नहीं होते तो आज मैं कलेक्टर नहीं बन पाती। वो थे, इसलिए आज हम हैं। गोतम बुद्ध 

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें लंच विथ प्रसिका नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल तस्वीर का वीडियो मिला। वीडियो को 10 दिन पहले अपलोड किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो भीमराव रामजी अंबेडकर जयंती के लिए बनाया गया था। इसी वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अंबेडकर जयंती के लिए क्या खाना बनाया है।

पड़ताल में लंच विथ प्रसिका यूट्यूब चैनल को खंगालने पर पता चला कि प्रसाद और दीपिका दोनो पति पत्नी ने मिला कर यह यूट्यूब चैनल खोला है। वीडियो में दिख रही महिला दीपिका है। इनके यूट्यूब चैनल पर एक लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। 

वहीं चैनल के बारे में साफ लिखा है कि ‘लंच विथ प्रासिका’ चैनल एक फूड कंटेंट बनाने वाला चैनल है। प्रासिका के नाम पर लगभग 10 अलग-अलग ट्रेडमार्क हैं जिनमें ZIDD नाम का एक कपड़ों का ब्रांड भी शामिल है।

चैनल पर वायरल तस्वीर जैसे फूड कंटेंट के कई अन्य वीडियो भी देखा जा सकता है।  चैनल पर अलग-अलग त्योहारों में अलग-अलग तरह का खाना और ड्रेस कोड के साथ वीडियो बनाई गई है। 

लंच विथ प्रसिका ने हनुमान जयंती उत्सव पर भी एक वीडियो भी बनाया है, जिसे यहां देखा जा सकता है। 

बाद में हमें प्रासिका का ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी मिला। जिसमें वायरल तस्वीर का वीडियो मौजूद है।  दीपिका का पुरा नाम  दीपिका वेदपाठक है। दीपिका वेदपाठक इंस्टग्राम आईडी हमें मिला, जिसमें कहीं नहीं लिखा है कि वह कलेक्टर हैं।

हमने वायरल तस्वीर और दीपिका वेदपाठक के तस्वीर का विश्लषण किया , जिसमें यह स्पष्ट होता है कि तस्वीर में दिख रही महिला दीपिका वेदपाठक है जो की एक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है।

कलेक्टर टीना डाबी बोलीं, बाबा साहब नहीं होते तो दलित महिला कलेक्टर नहीं होती-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये लाइन किस के द्वारा कही गई थी सर्च करने पर कुछ मीडिया रिपोर्टस मिली , जिसके मुताबिक भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती जैसलमेर में अंबेडकर पार्क में मनाई गई। इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार देने का श्रेय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को जाता है। अगर वो नहीं होते तो आज एक दलित महिला कलेक्टर नहीं होती। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाबा साहब की वजह से हम सभी को समान अधिकार मिले हैं और दलितों को शिक्षा, सम्मान मिला है। अगर बाबा साहब थे तभी आज हम सब यहां है और ये हम भूल नहीं सकते।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल तस्वीर में दिख रही महिला कोई कलेक्टर नहीं है वो एक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है।

Title:जय भीम स्कार्फ और भीमराव रामजी अंबेडकर की तस्वीर के साथ दिख रही महिला कलेक्टर नहीं, बल्कि एक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर है।

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

22 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

22 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago