Political

गांधी परिवार के साथ कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा की तस्वीर को कुलविंदर कौर की बताकर वायरल…

यह दावा गलत है तस्वीर में गांधी परिवार के साथ दिख रही महिला कुलविंदर कौर नहीं बल्कि कांग्रेस नेत्री दिव्या मदेरणा है। 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत छाया हुआ है, जिसका नाम है कुलविंदर कौर। ये वहीं कुलविंदर कौर है जिसने पिछले दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्‍पड़ मारा था। हालंकि इस मामले में पहले कुलविंदर कौर को सस्पेंड किया गया फिर गिरफ्तारी हुई। लेकिन मामला आज भी सुर्खियां बटोर रहा है। इसी संदर्भ में तमाम सोशल मंचों पर एक तस्वीर को काफी वायरल किया जा रहा है। जिसमें राहुल गांधी के साथ बगल में खड़ी एक महिला नज़र आ रही है। तस्वीर में प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी भी दिखाई दे रही है। यूज़र्स तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि यह महिला कुलविंदर कौर है। हमने फेसबुक पर तस्वीर को इस कैप्शन के साथ देखा…

अब समझ में आया की ये कांग्रेसी दलाल थी।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

हमने थ्रेड पर भी यूज़र द्वारा इसी तस्वीर को समान दावे के साथ पोस्ट किया हुआ देखा।

थ्रेड लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट में दिख रही तस्वीर की पड़ताल के लिए उसे रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं तस्वीर दिव्या मदेरणा नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हुआ मिला। 14 फरवरी 2024 के इस तस्वीर के साथ कैप्शन में साथ में पधारे श्री राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी का भी स्वागत किया लिखा हुआ है। 

आर्काइव

इससे हम इतना समझ गए की वायरल तस्वीर में गांधी परिवार के साथ दिख रही महिला कुलविंदर कौर नहीं है। मिली जानकारी का इस्तेमाल कर के दिव्या महिपाल मदेरणा के बारे में खोज शुरू की। एक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार दिव्या महिपाल मदेरणा जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से 2018 में विधायक रह चुकी हैं। 

आर्काइव  

यहीं तस्वीर दिव्या महिपाल मदेरणा के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर 14 फरवरी 2024 को शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में, आज राजस्थान विधानसभा में प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली परम आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को राजस्थान से कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने पर हार्दिक अभिनंदन। साथ में पधारे श्री @RahulGandhi जी एवं श्रीमती @priyankagandhi जी का भी स्वागत किया। @INCIndia लिखा गया है।

आर्काइव

अंत में हमने दिव्या मदरेणा और कुलविंदर कौर की मूल तस्वीर को लेकर विश्लेषण किया। जिससे यह साफ़ होता है कि वायरल तस्वीर में गांधी परिवार के साथ दिखने वाली महिला दिव्या मदरेणा है। जबकि दूसरी तरफ सीआईएसफ की वर्दी में दिख रही महिला कुलविंदर कौर है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात यह पता चलता है कि, वायरल तस्वीर में गांधी परिवार के साथ नज़र आ रही महिला कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर नहीं बल्कि कांग्रेस की राजस्थान के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक दिव्या महिपाल मदेरणा हैं। 

Title:गांधी परिवार के साथ कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा की तस्वीर को कुलविंदर कौर की बताकर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

10 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago