Political

ये तस्वीर दाऊद इब्राहिम के साथ सुप्रिया श्रीनेत की नहीं है।

वायरल तस्वीर में दिख रही महिला पत्रकार शीला भट्ट हैं, जब वो 1987 में दुबई के पर्ल बिल्डिंग में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेने गई थीं।

सोशल मीडिया पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के बाद पाकिस्तान के कराची के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबरें काफी वायरल हैं।   इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल है। जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ एक महिला दिखाई दे रही हैं। हालांकि तस्वीर काफी पुरानी है पर हाल में इसे यूज़र द्वारा वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि दाऊद के साथ दिखाई दे रही यह महिला एक पत्रकार है जो आज कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत है। पोस्ट में तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि…

एक महिला पत्रकार दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी हुई है। यह फोटो 1987 का है, और जो महिला पत्रकार बैठी है, वह आज की कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत है। अब समझ में आया कांग्रेस का क्या चीज है?

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की छानबीन के लिए तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में हमें सीनियर पत्रकार शीला भट्ट द्वारा ट्वीट साझा किया मिला। जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया था कि यह तस्वीर 1987 में दुबई के पर्ल बिल्डिंग में क्लिक की गई थी, जब वो दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेने गई थीं। शीला भट्ट ने वायरल फोटो को 14 जून 2023 को ट्वीट किया था।

हमें शीला भट्ट द्वारा एक और ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने बताया था कि यह तस्वीर 1987 के एक इंटरव्यू के दौरान का था जो द इलस्ट्रेटेड वीकली में छपा था। ट्वीट में उनके द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि, कि क्या यह नकली तस्वीर है या असली। सीधे शब्दों में कहें तो दो कवर पेज पोस्ट करना 1) अभियान, मेरे और मेरे दिवंगत पति कांति भट्ट द्वारा स्थापित साप्ताहिक और 2) द इलस्ट्रेटेड वीकली। दोनों ने 1987 में दाऊद इब्राहिम का मेरा साक्षात्कार लिया था। वीकली की कवर स्टोरी प्रतिष्ठित पत्रकार अमृतिया शाह ने लिखी थी। मेरा साक्षात्कार उसकी कवर स्टोरी के साथ चला। दाऊद की सभी तस्वीरें मेरे द्वारा ली गई थीं।

आगे पड़ताल के दौरान हमने एएनआई की सीनियर पत्रकार स्मिता प्रकाश की तरह से एक पॉडकास्ट इंटरव्यू देखा, जिसे 12 जुलाई 2023 को आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इसमें शीला प्रकाश को दाऊद अब्राहिम के लिए इंटरव्यू पर अपने अनुभव को बताते हुए देखा जा सकता है। साथ ही उनकी वायरल तस्वीर के बारे में भी वो अपनी बात कहती नज़र आती हैं। 

जबकि डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह जानकारी दी गई है कि शीला भट्ट जोकि क्राइम रिपोर्टर के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने मुंबई के अंडरवर्ल्ड के सभी माफिया डॉनों का साक्षात्कार लिया है, जिसमें करीम लाला से लेकर वरदराजन मुदलियार और छोटा शकील से लेकर दाऊद इब्राहिम तक शामिल हैं। वह उन कुछ पत्रकारों में से एक हैं, जिन्होंने दाऊद के दुबई स्थित घर पर व्यक्तिगत रूप से उसका साक्षात्कार लिया है और माना जाता है कि उसकी वर्षों से माफिया डॉन तक पहुंच रही है। हाल ही में शीला द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वह दाऊद के साथ बैठकर उसका इंटरव्यू लेती नजर आ रही हैं।

अब हमने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल साइटों की स्कैनिंग की लेकिन हमने वायरल हुई तस्वीर को उनके द्वारा साझा किया हुआ कहीं नहीं देखा। चूँकि वायरल हुई यह तस्वीर 1987 की है और सुप्रिया श्रीनेत का जन्म 1977 में हुआ था। ऐसे में समझा जा सकता है कि जब दाऊद इब्राहिम और शीला भट्ट की यह वायरल तस्वीर क्लिक की गई थी तब वह केवल दस साल की थी।

इसलिये सुप्रिया श्रीनेत के दावे से वायरल हुई तस्वीर पूरी तरह से फर्जी साबित होते हैं।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल हुई तस्वीर में दाऊद अब्राहिम के साथ नज़र आ रही महिला पत्रकार कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत नहीं है बल्कि मशहूर पत्रकार शीला भट्ट है। ये तस्वीर 1987 की है जब शीला भट्ट ने दाऊद का इंटरव्यू लिया था और उस सुप्रिया श्रीनेत 10 साल की थीं इसलिए ये तस्वीर गलत दावे से वायरल साबित होता है।

Title:ये तस्वीर दाऊद इब्राहिम के साथ सुप्रिया श्रीनेत की नहीं है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago