वायरल तस्वीर में दिख रही महिला पत्रकार शीला भट्ट हैं, जब वो 1987 में दुबई के पर्ल बिल्डिंग में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेने गई थीं।
सोशल मीडिया पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के बाद पाकिस्तान के कराची के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबरें काफी वायरल हैं। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल है। जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ एक महिला दिखाई दे रही हैं। हालांकि तस्वीर काफी पुरानी है पर हाल में इसे यूज़र द्वारा वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि दाऊद के साथ दिखाई दे रही यह महिला एक पत्रकार है जो आज कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत है। पोस्ट में तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि…
एक महिला पत्रकार दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी हुई है। यह फोटो 1987 का है, और जो महिला पत्रकार बैठी है, वह आज की कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत है। अब समझ में आया कांग्रेस का क्या चीज है?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल पोस्ट की छानबीन के लिए तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में हमें सीनियर पत्रकार शीला भट्ट द्वारा ट्वीट साझा किया मिला। जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया था कि यह तस्वीर 1987 में दुबई के पर्ल बिल्डिंग में क्लिक की गई थी, जब वो दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेने गई थीं। शीला भट्ट ने वायरल फोटो को 14 जून 2023 को ट्वीट किया था।
हमें शीला भट्ट द्वारा एक और ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने बताया था कि यह तस्वीर 1987 के एक इंटरव्यू के दौरान का था जो द इलस्ट्रेटेड वीकली में छपा था। ट्वीट में उनके द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि, कि क्या यह नकली तस्वीर है या असली। सीधे शब्दों में कहें तो दो कवर पेज पोस्ट करना 1) अभियान, मेरे और मेरे दिवंगत पति कांति भट्ट द्वारा स्थापित साप्ताहिक और 2) द इलस्ट्रेटेड वीकली। दोनों ने 1987 में दाऊद इब्राहिम का मेरा साक्षात्कार लिया था। वीकली की कवर स्टोरी प्रतिष्ठित पत्रकार अमृतिया शाह ने लिखी थी। मेरा साक्षात्कार उसकी कवर स्टोरी के साथ चला। दाऊद की सभी तस्वीरें मेरे द्वारा ली गई थीं।
आगे पड़ताल के दौरान हमने एएनआई की सीनियर पत्रकार स्मिता प्रकाश की तरह से एक पॉडकास्ट इंटरव्यू देखा, जिसे 12 जुलाई 2023 को आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इसमें शीला प्रकाश को दाऊद अब्राहिम के लिए इंटरव्यू पर अपने अनुभव को बताते हुए देखा जा सकता है। साथ ही उनकी वायरल तस्वीर के बारे में भी वो अपनी बात कहती नज़र आती हैं।
जबकि डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह जानकारी दी गई है कि शीला भट्ट जोकि क्राइम रिपोर्टर के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने मुंबई के अंडरवर्ल्ड के सभी माफिया डॉनों का साक्षात्कार लिया है, जिसमें करीम लाला से लेकर वरदराजन मुदलियार और छोटा शकील से लेकर दाऊद इब्राहिम तक शामिल हैं। वह उन कुछ पत्रकारों में से एक हैं, जिन्होंने दाऊद के दुबई स्थित घर पर व्यक्तिगत रूप से उसका साक्षात्कार लिया है और माना जाता है कि उसकी वर्षों से माफिया डॉन तक पहुंच रही है। हाल ही में शीला द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें वह दाऊद के साथ बैठकर उसका इंटरव्यू लेती नजर आ रही हैं।
अब हमने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल साइटों की स्कैनिंग की लेकिन हमने वायरल हुई तस्वीर को उनके द्वारा साझा किया हुआ कहीं नहीं देखा। चूँकि वायरल हुई यह तस्वीर 1987 की है और सुप्रिया श्रीनेत का जन्म 1977 में हुआ था। ऐसे में समझा जा सकता है कि जब दाऊद इब्राहिम और शीला भट्ट की यह वायरल तस्वीर क्लिक की गई थी तब वह केवल दस साल की थी।
इसलिये सुप्रिया श्रीनेत के दावे से वायरल हुई तस्वीर पूरी तरह से फर्जी साबित होते हैं।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल हुई तस्वीर में दाऊद अब्राहिम के साथ नज़र आ रही महिला पत्रकार कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत नहीं है बल्कि मशहूर पत्रकार शीला भट्ट है। ये तस्वीर 1987 की है जब शीला भट्ट ने दाऊद का इंटरव्यू लिया था और उस सुप्रिया श्रीनेत 10 साल की थीं इसलिए ये तस्वीर गलत दावे से वायरल साबित होता है।
Title:ये तस्वीर दाऊद इब्राहिम के साथ सुप्रिया श्रीनेत की नहीं है।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…