False

ईरान में यहूदियों को सरेआम फांसी पर लटकाए जाने के दावे से वायरल वीडियो असल में फिल्म की शूटिंग का है…

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को क्रेन से लटकाए जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 48 सेकेंड का है, जिसमें वर्दीधारियों की मौजूदगी में एक शख्स को क्रेन से लटकाया जाता है।  फिर उसके नीचे से मौजूद स्टूल खींच दी जाती है और वह शख्स तड़पने लगता है।वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि  ईरान में मोसाद एजेंट का आरोप लगाकर यहूदियों को सरेआम फांसी पर लटकाया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- युद्ध समाप्त होने के बाद, ईरानी इस्लामिक शासन ने 700 से ज्यादा यहूदी ईरानियों को गिरफ्तार किया है, जो ईरान की संपूर्ण यहूदी आबादी का दसवां हिस्सा है। उन्हें झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि वे ‘मोसाद एजेंट’ हैं और उन्हें क्रेन पर सरेआम लटकाया जा रहा है।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें  एक  एक्स हैंडल पर  मिला। वीडियो को 29 जून को अपलोड किया गया है। वहीं पोस्ट के कमेंट में इस वीडियो को किसी ने फिल्म की शूटिंग का बताया है।

अधिक सर्च करने पर हमें Alireza Donyadide के नाम से बना यूट्यूब अकाउंट मिला। 16 अप्रैल 2024 को अपलोड इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद है।  वीडियो के साथ मौजूद टाइटल में लिखा हुआ था, “एक्टर को लटकाये जाने के बैकस्टेज का दृश्य”।

यहां वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमने पाया कि फांसी लगने और तड़पने के बाद भी वह व्यक्ति सामान्य रूप से बोलता है और पीछे से कुछ निर्देश आने पर वह अचेत होने की एक्टिंग करता है। इससे यह स्पष्ट हो रहा था कि यह वीडियो नाटकीय है।

 

जांच में हमें यह वीडियो 17 जनवरी 2025 को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया मिला। इस वीडियो के साथ मौजूद पर्शियन कैप्शन में इसे “बी बदन” नामक एक फिल्म की शूटिंग का बताया गया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , ईरान में यहूदियों को सरेआम फांसी पर लटकाए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो, असल में एक फिल्म की शूटिंग का दृश्य है।

Title:ईरान में यहूदियों को सरेआम फांसी पर लटकाए जाने के दावे से वायरल वीडियो असल में फिल्म की शूटिंग का है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…

4 hours ago

इंटरव्यू के बीच इजरायली नेता का हमास हमले से बचने के दौरान भागने का पुराना वीडियो मौजूदा ईरान- इजरायल तनाव से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो मौजूदा इजरायल -ईरान युद्ध से सम्बंधित नहीं है। वीडियो अक्टूबर 2023 का है…

7 hours ago

अमेरिकी नागरिको का डोनाल्ड ट्रंप विरोधी प्रदर्शन का पुराना वीडियो ईरान पर हमले के विरोध का बताकर वायरल

इज़रायल को समर्थन देते हुए अमेरिका ने हाल ही में ईरान के सैन्य ठिकानों पर…

8 hours ago

जॉर्जिया की संसद में सांसदों के बीच एक कानून को लेकर मारपीट का पुराना वीडियो इजरायल का बता कर वायरल…

इजरायल की संसद में सांसदों के बीच मारपीट का नहीं है यह वायरल वीडियो, दावा…

2 days ago

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

6 days ago