इजरायल द्वारा गाजा पर हो रहे हमले को जोड़ कर वायरल हुआ यह वीडियो गलत दावे से फैलाया गया है, वीडियो फरवरी में आए तुर्की भूकंप के समय का है जब प्रभावित बच्चों के लिए दान के तौर पर ये खिलौने उपहार में दिए गए थें।

इजरायल की तरफ से गाजा पर हो रहे हमले 15 दिन से ज़्यादा से हो गए। पर सवाल वहीं है कि आखिर युद्ध पर विराम कब लगेगा? दुनिया भर के कुछ देशों की तरफ से गाजा पर हो रहे हमले को वीभत्स बताते हुए इजरायल से हमले रोकने की अपील की जा रही है। मगर इजरायल आतंकी संगठन हमास के खात्मे को लेकर गाजा पर हमले करने से पीछे नहीं हट रहा है। इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ है जिसमें एक फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों की तरफ से ढ़ेर सारे खिलौनों को फैंका जा रहा है। इन खिलौनों को मैदान में मौजूद खिलाड़ी उठाते नज़र आते हैं और दर्शकों का शुक्रिया करते हैं। ये वीडियो गाजा और फिलिस्तीन के लिए हाल में हुए इजरायल के हमले के दौरान मानवता के लिए सहानुभूति प्रकट करने के दावे से साझा किया गया है। वीडियो एक फेसबुक रील है जिसमें लिखा गया है कि मानवता के लिए खड़े हो कर उसे समर्थन देने के लिए धन्यवाद।

वहीं वीडियो को #आर्मी टू अक़्सा #गाजा वॉर #गाजा बॉम्बिंग #इजरायल अंडर अटैक के कैप्शन से टैग किया गया है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो से जुड़ी खोज के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किया। परिणाम में हमें बीबीसी की वेबसाइट पर 27 फरवरी 2023 को एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। जिसके साथ वायरल वीडियो का पूरा वर्जन और उससे जुड़ी तस्वीर दिखाई दी। दी गई जानकारी में बताया गया है कि बेसिकटास समर्थकों ने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से प्रभावित बच्चों को दान देने के लिए अंताल्यास्पोर के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर हजारों टेडी बेयर फेंके। उस वक़्त मैच को चार मिनट 17 सेकंड के बाद रोक दिया गया था। हालांकि इस दौरान तुर्की की सरकार के खिलाफ बेसिकटास के प्रशंसकों ने "सरकार इस्तीफा दो" के नारे लगाए थे। ये नारा इसलिए लगाया था क्यूंकि भूकंप के बाद की स्थिति से निपटने के लिए सरकारी इन्तज़ामातों को नाकाफी बताया जा रहा था।

इस बारे में हमें अल जज़ीरा की वेबसाइट पर संबंधित खबर मिली। जिसमें लिखा था कि इस्तांबुल के वोडाफोन स्टेडियम में बेसिकटास और अंताल्यास्पोर के बीच तुर्की सुपर लीग फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों ने पिच पर खिलौने फेंके। विनाशकारी भूकंप से प्रभावित बच्चों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में रविवार को पिच पर खिलौने फेंके गए। तुर्की सुपर लीग खेल, जो 0-0 पर समाप्त हुआ, प्रशंसकों को पिच पर उपहार फेंकने की अनुमति देने के लिए 4 मिनट और 17 सेकंड के बाद रोक दिया गया। यहां पर हमें वायरल वीडियो की कई तस्वीरें दिखाई दी।

इस घटना को कई अंतराष्ट्रीय मीडिया हाउसेस द्वारा प्रमुखता के साथ कवर किया हुआ पाया गया है। जिनमें द गार्डियन, राइटर्स , स्काई न्यूज़ , यूरो न्यूज़ के साथ ही द इंडियन एक्सप्रेस और इंडिया टुडे में देखा जा सकता है।

इससे हम स्पष्ट होते हैं कि वीडियो को गलत सन्दर्भ में फैलाया गया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात् हमने वीडियो के साथ किए गए दावे को गलत पाया है। ये वीडियो गाजा पर हो रहे इजरायल के हमले से नहीं जुड़ा है। बल्कि ये वीडियो तब का है जब तुर्की में आए भूकंप प्रभावित बच्चों के लिए इस्तांबुल के वोडाफोन स्टेडियम में खिलौने फेंके गए थें। ये वीडियो हाल की घटना का नहीं है।

Avatar

Title:तुर्की भूकंप में प्रभावित लोगों को सहनुभूति जताने का वीडियो इजराइल युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False