बकरीद के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक सोसाइटी की गलियो में लाल रंग का पानी भरा हुआ हैं। वीडियो के कैप्शन में यूजर्स दावा कर रहे कि यह वीडियो दिल्ली का है, जहां दिल्ली में बकरीद के दौरान कुछ इलाक़ों में नल से भी क़ुर्बानी का ख़ून आ रहा है।
वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है – ईद का नज़ारा। आज तो दिल्ली के कुछ इलाक़ों में नल से भी क़ुर्बानी का ख़ून आ रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें नारायणगंज पोस्ट डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर प्रकाशित मिली।
29 जून 2023 को प्रकाशित खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बांग्लादेश के नारायणगढ़ का है।
कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें पता चला कि कई बांग्लादेशी यूजर्स ने भी 29 जून को यह वीडियो नारायणगंज के अफजनगर का बताकर शेयर किया था।
इसके अलवा वायरल वीडियो 18 न्यूज़’ के फेसबुक पेज पर भी अपलोड मिली। 1 जुलाई 2023 को किए गए पोस्ट में बताया गया, “यह वीडियो बांग्लादेश का है जहां कल बकरा ईद पर बारिश होने के कारण पानी भर गया और कुर्बानी दिए गए पशुओं के रक्त के लाल रंग से इलाका रक्तमय हो गया।
आगे हमें अफजनगर नाम के इस इलाके को हमने गूगल मैप्स पर भी सर्च किया। हमें सोसाइटी में बनी इमारत की एक फोटो मिली जो देखने में वायरल वीडियो में दिख रही इमारत से मेल खाती है। इससे साफ है कि साफ है कि यह वीडियो अफजनगर का ही है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो बांग्लादेश का है, न कि दिल्ली का।
Title:बकरीद के मौके पर वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है।
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…