Missing Context

लालू प्रसाद यादव का कांग्रेस को सीट देने से इनकार करने वाला पुराना बयान हालिया व भ्रामक दावे के साथ वायरल …

यह वीडियो अक्टूबर 2021 का है अभी का नहीं, और इस वीडियो का मौजूदा गठबंधन से भी कोई लेना- देना नहीं है, दावा फर्जी है।

बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस और आरजेडी सहित अन्य दलों का महागठबंधन (INDIA गठबंधन) मैदान में उतरा हुआ है। देखा जाए तो इन दिनों बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा भी चल रही है, जिसमें सभी दल एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस बीच इंटरनेट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो कहते हैं कि, गठबंधन क्या होता है कांग्रेस का? क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन? उनको हारने के लिए दे देते हम कांग्रेस को। ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए। यानी यूज़र्स लालू यादव के वायरल वीडियो को इस दावे से साझा कर रहे हैं कि महागठबंधन में फूट पड़ चुकी है, जिसके कारण राजद कांग्रेस को अब चुनाव में सीट नहीं देने वाली है। वहीं वीडियो शेयर करते यूजर ने लिखा है…

महाठगबंधन की जड़ों में दरार लालू यादव का स्पष्ट संदेशजमानत जप्त कराने वालों को सीट नहीं मिलेगी! कांग्रेस अब गठबंधन में बोझ से ज़्यादा कुछ नहीं।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल पर की-वर्डस सर्च किया। परिणाम में हमें अक्टूबर 2021 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके हवाले से स्पष्ट होता है कि लालू यादव का वायरल वीडियो हाल के दिनों का नहीं है। इनमें हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 25 अक्टूबर 2021 को शेयर किया हुआ एक वीडियो रिपोर्ट दिखाई दिया। इसके अनुसार, लालू ने यह बयान वर्ष 2021 में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दौरान कांग्रेस पर दिया था। दरअसल उस वक़्त लालू यादव बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के एक बयान पर नाराजगी दिखा रहे थें, जिसमें भक्त चरण दास ने आरजेडी पर  बीजेपी से अंदरखाने हाथ मिलाने का आरोप लगाया था।

इसके साथ ही 24 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार की कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी अलग-अलग चुनाव लड़ रही थी। आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर लालू यादव ने बयान दिया था कि क्या कांग्रेस को ज़मानत जब्त कराने के लिए सीट देते।

हमें न्यूज़ एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर 24 अक्टूबर 2021 को पोस्ट किया हुआ लालू यादव का यहीं वायरल वीडियो मिला। इसके साथ कैप्शन में लिखा था, बिहार में कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन टूटने पर राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा, “कांग्रेस का गठबंधन क्या है? क्या हम सब कुछ कांग्रेस को घाटे में छोड़ देते? ज़मानत ज़ब्त होने के लिए?”

असल में बिहार की तारापुर और कुशेश्वर स्थान की विधानसभा सीट पर वर्ष 2021 में उपचुनाव हुए थें। इसमें कांग्रेस ने तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा और कुशेश्वर से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया था। वहीं, आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती को टिकट दिया था। कांग्रेस का कहना था कि कुशेश्वर स्थान उसकी परंपरागत सीट है, इसलिए वह उसे मिलनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा न होने पर कांग्रेस ने दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए। इसी पर दोनों ही पार्टियों के बीच सियासी तकरार बढ़ गई थी।

थोड़ा और पड़ताल किए जाने पर हमें लालू यादव के बयान के संदर्भ में न्यूज 18 हिन्दी की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें लालू प्रसाद यादव ने बिहार में कांग्रेस से गठबंधन टूटने के लिए कांग्रेस के छुटभैय्ये नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।

नवभारत टाइम्स की अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव का यह बयान दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले दिया गया था। उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की भी आलोचना की थी।

हालांकि तारापुर और कुशेश्वर स्थान पर वर्ष 2021 में हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर जेडीयू को जीत मिली थी। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, लालू प्रसाद यादव का वायरल हो रहा यह वीडियो हाल के दिनों का नहीं है। यह वीडियो साल 2021 का है जब बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थें और सीट बंटवारें को लेकर कांग्रेस पर लालू यादव ने यह बयान दिया था। इसलिए वायरल दावा भ्रामक साबित होता है।

Title:लालू प्रसाद यादव का कांग्रेस को सीट देने से इनकार करने वाला पुराना बयान हालिया व भ्रामक दावे के साथ वायरल …

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…

14 hours ago

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

2 days ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

2 days ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

2 days ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

2 days ago

‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लगाए ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे? नहीं वीडियो पुराना…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है।  इसी…

2 days ago