एक बुजुर्ग पर गाय के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि आवारा पशुओं के हमले की यह घटना बिहार के बांका जिले की है, जहां बेकाबू गायों ने बुजुर्ग को बुरी तरह से कुचल डाला।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिहार के बांका जिला में पुनिसिया गांव में दो बेकाबू आवारा गायों ने बीच सड़क पर दो बुज़ुर्ग पर हमला कर दिया। बुज़ुर्ग को बुरी तरह सींगों से मारते हुए कुचल डाला। पूरी घटना CCTV में क़ैद हुई है..!😱🥺🤨
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें 24 जून को प्रकाशित एबीपी माझा की रिपोर्ट में मिली। वायरल वीडियो के तस्वीर के साथ मौजूद इस खबर के मुताबिक़, नासिक जिले के कलवान में एक 80 वर्षीय बुज़ुर्ग व्यक्ति पर आवारा गायों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और लोग आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मिली। खबर के अनुसार, महाराष्ट्र के नासिक जिले स्थित कलवान में 23 जून 2025 को सुबह लगभग 11 बजे गाय ने 85 वर्षीय एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई।
लोकसत्ता की न्यूज रिपोर्ट में मृतक का पूरा नाम भालचंद्र रघुनाथ मालपुरे और छत्रपति शिवाजीनगर का निवासी बताया गया। लोकसत्ता की वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल को भी देखा जा सकता है।
इसके अलावा वायरल वीडियो हमें TV9 Bharatvarsh के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। वीडियो को 25 जून 2025 को अपलोड किया गया है।
मौजूद जानकारी के मुताबिक, “छत्रपति शिवाजी नगर, कलवन निवासी भालचंद्र रघुनाथ मालपुरे (85) दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे थे।
जैसे ही वे बाइक से उतरे, गायों ने मालपुरे को सींगों से उठा लिया और सड़क पर रौंद दिया। आस-पास खड़े लोगों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन गायें उन पर हमला करती रहीं। गंभीर रूप से घायल मालपुरे को स्थानीय लोगों ने कलवान ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वायरल वीडियो बिहार का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है। जहां पर 25 जून 2025 को महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक बाज़ार में बुज़ुर्ग व्यक्ति पर गायों के जानलेवा हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
Title:गायों द्वारा बुज़ुर्ग पर हमला करने का वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है , बिहार का नहीं…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें एक व्यक्ति…
सोशल मीडिया पर धरती से विलुप्त हो चूके एक डायनासोर का वीडियो तेजी से वायरल…
मटन पार्टी को लेकर पीएम मोदी का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है। ललन…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि…
सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों…