मेट्रो स्टेशन से एक बच्चे को अगवा करते लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीली हुडी पहना शख्स, एक हाथ में फोन और दूसरे से एक बच्चे को पकड़े हुए किसी मेट्रो स्टेशन पर खड़ा है। पास खड़े दो लड़के कुछ देर इस शख्स को देखते हैं और फिर आपस में कुछ बात करने लगते हैं।और देखते दी देखते एक शख्स बच्चे को उठा ले जाता है। वायरल वीडियो को असली समझ कर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर दो लड़कों ने खुलेआम एक बच्चे को अगवा कर लिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सावधान…. जब भी छोटे बच्चों के साथ यात्रा करें…ध्यान रखिये llll राजीव चौक मेट्रो से किया बच्चा चोरी।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम रील पर मिला। यहां ‘ऑफिशियल राज ठाकुर’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने ये वीडियो शेयर किया था।
पोस्ट के कैप्शन में स्पष्टीकरण के साथ लिखा गया है कि ये वीडियो कोई असल घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
इसके अलावा वायरल वीडियो हमें राज ठाकुर के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। यहां पर भी बताया गया है कि वायरल वीडियो असली नहीं स्क्रिप्टेड है।
जांच में आगे हमने राज ठाकुर के अकाउंट की बायो को खंगाला, जिसके मुताबिक दिल्ली के रहने वाले राज ठाकुर एक वीडियो क्रियेटर हैं। वो अपनो सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर इसी तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं।
राज ठाकुर के यूट्यूब चैनल पर हमें बच्चे को अगवा करने वाले लड़के का एक और वीडियो मिला। इसमें भी उसी बच्चे का अपहरण किया जा रहा है, जो वायरल वीडियो में अगवा होते दिखा था।यहां पर अपहरण मेट्रो स्टेशन पर नहीं, बल्कि मेट्रो के अंदर हो रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में भी साफ साफ बताया गया है कि ये स्क्रिप्टेड है। इसके अलवा एक पुलिस अधिकारी से चोरी करने जैसा कई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद है। निम्न में वीडियो देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एक बच्चे को अगवा करते लड़कों का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।
Title:मेट्रो स्टेशन से एक बच्चे को अगवा करते लड़कों का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…