सोशल मीडिया पर अयोध्या के महंत राजू दास के साथ हाथापाई करते हुए कुछ लोगों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव के बारे में अपशब्द कहने और आपत्तिजनक पोस्ट करने पर लोगों ने महंत राजू दास की पिटाई कर दी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हो गया दवाई सुना है श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को अपशब्द कहने वाले अयोध्या महंत राजूदास अयोध्या जमकर कूट दिए गए…।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वीडियो हमें इंडिया डॉट कॉम पर मिला। यहां पर वायरल वीडियो की खबर 15 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
खबर के मुताबिक राजू दास और तत्कालीन समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच लखनऊ में झड़प हो गई थी।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर इससे संबंधित खबर हमें जी न्यूज, और ट ‘टीवी9 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड’ पर मिली।यहां पर भी ये खबर 15 फरवरी 2023 को प्रकाशित हुई थी।
प्रकाशित रिपोर्टस के अनुसार, यह फुटेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित होटल में एक टीवी समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान का है, जहां महंत राजू दास और तत्कालीन समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी मौर्य के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई थी।
तब स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस और तुलसीदास के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयां समाज के एक वर्ग का अपमान करती हैं। इस टिप्पणी से नाराज राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने वाले को 21 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी।
इसी दौरान हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी 15 फरवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद था। खबरों के मुताबिक हाथापाई की यह घटना 15 फरवरी 2023 की है। दोनों पक्ष लखनऊ के ताज होटल में एबीपी चैनल द्वारा आयोजित डिबेट में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनके बीच तीखी बहस हो गई जो मारपीट में तब्दील हो गई।
अयोध्या के महंत राजू दास ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बारे में विवादित पोस्ट किया….
हाल ही में अयोध्या के महंत राजू दास ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बारे में एक विवादित पोस्ट किया जिसे लेकर खूब बवाल हुआ। दरअसल ‘एक्स’ पर अखिलेश यादव के एक पैरोडी अकाउंट ने कुंभ में लगी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें।
इसी पोस्ट को शेयर करते हुए महंत दास ने मुलायम सिंह यादव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है।सपा नेता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने अब इस मामले को लेकर महंत दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो फरवरी 2023 का है जब राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के बीच लखनऊ के ताज होटल में हाथापाई हो गई थी। मुलायम सिंह पर टिप्पणी किए जाने के बाद महंत राजू दास की पिटाई का दावा गलत है।
Title:महंत राजू दास के साथ मारपीट का वीडियो पुराना, मुलायम सिंह पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद नहीं हुई मारपीट….
Written By: Sarita SamalResult: False
एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा…
इस वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है, एबीपी न्यूज की पुरानी…
अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से…
पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से स्थगित की गई सिंधु जल संधि को…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ कर फारूक अब्दुल्ला का ऐसा कोई बयान नहीं…
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…