
देश में 20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया गया। जिसके कई वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खुले मैदान में पटाखों की दुकानों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो यूपी का है जहां पर पटाखों की दुकानों में आग लग गई।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- उत्तर प्रदेश में #पटाखे की दुकान में आग लग गई #अग्निशमन के द्वारा आग को किया काबू…
https://archive.org/details/5-facebook_202510
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें NDTV MP Chhattisgarh के यूट्यूब चैनल पर मिली। 19 अक्टूबर को इससे संबंधित वीडियो न्यूज को देखा जा सकता है। जिसके अनुसार, एमपी के मैहर जिले के लंका मैदान के पास पटाखों की दुकानों में 19 अक्टूबर को आग लगने से चार दुकानों में रखे पटाखे जल गए।

Sagarexpressnews नाम के एक फेसबुक पोस्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद है, जिसमें जानकारी दी गई है कि सिगरेट से पटाखों की कई दुकानों में भीषण आग लगी।
MP Tak के यूट्यूब चैनल पर 19 अक्टूबर को इससे संबंधित वीडियो न्यूज को देखा जा सकता है। इसमें भी वायरल क्लिप मौजूद है। साथ ही घटना को मध्य प्रदेश के मैहर जिले का बताया गया है।


दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 19 अक्टूबर को छपी खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश के मैहर जिले में अमरपाटन में रविवार दोपहर को मैदान स्थित पटाखा बाजार में आग लगने से 2 दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं 6 अन्य दुकानों में रखे पटाखे भी आग की चपेट में आ गए।अचानक हुई घटना से हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया।
आरोप है कि अग्रवाल पटाखा दुकान के संचालक और उसके ग्राहक दोस्त ने दुकान के सामने ही मिसाइल नुमा पटाखा (रॉकेट) जलाकर चेक किया। जलाने के बाद से चिंगारी निकली जिसने आग का रूप ले लिया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

यूपी में पटाखे से आग-
यूपी के फतेहपुर में 19 अक्टूबर को पटाखा बाजार में चिंगारी की वजह से आग लगने से 70 दुकानें और 25 बाइकें जल गईं। हादसे में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो एमपी के मैहर में पटाखों की दुकानों में आग लगने का है। वीडियो का यूपी से कोई संबंध नहीं है।
Title:पटाखों की दुकानों में आग लगने का वायरल वीडियो यूपी का नहीं, मध्य प्रदेश का है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


