
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बिजली के खंभे से बंधे एक छोटे लड़के को बेरहमी से पीट रहा है । वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है।वीडियो पोस्ट करने के साथ यूजर बीजेपी और योगी सरकार पर तंज कस रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि भाजपा सरकार में गुंडाराज हद से ज्यादा बढ़ चुका है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बड़े ही शर्म की बात है पर योगी जी को शर्म नहीं आती है भाजपा सरकार में गुंडाराज हद से ज्यादा बढ़ चुका है बीजेपी इसे अमृतकाल रामराज्य बताती है अपराधियों के अंदर से डर भय समाप्त हो गया है।मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट है। 23 अगस्त 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज में हुई थी, जहां लोहागाड़ा के 18 वर्षीय मासूम आलम राजा को एक दुकानदार ने चोरी के आरोप में सजा दी थी।
16 अगस्त 2025 को, उसे झांसी रानी चौक से उठाया गया, NH 327E के पास एक बिजली के खंभे से बांध दिया और लाठियों से पीटा । वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने मोज्जम, इज़हार और दस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें 23 अगस्त 2025 को दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली।खबर के मुताबिक, ये घटना किशनगंज, बिहार के बहादुरगंज इलाके की है। पीड़ित, 18-वर्षीय मासूम आलम राजा, किशनगंज के लोहागाड़ा का रहने वाला था।

हमें यूपी पुलिस फैक्ट चेक द्वारा 27 अगस्त 2025 को किया गया एक X पोस्ट भी मिला। जिसमें स्पष्ट किया गया था कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि बिहार के बहादुरगंज का है। इस पोस्ट में वायरल दावे को झूठा बताया गया था और चेतावनी दी गई थी कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने से भ्रम, तनाव और कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।साथ ही चेतावनी भी दी गई कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बिहार में हुई एक युवक की बेरहमी से पिटाई के वीडियो को यूपी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

Title:बिजली के खंभे से बांधकर लड़के की पिटाई का वायरल वीडियो बिहार का है, उत्तर प्रदेश का नहीं…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
