False

बांग्लादेश में हालिया हिंसा के बीच अवामी लीग के मुस्लिम नेता की लिंचिंग की घटना हिंदुओं की मॉब लिंचिंग के दावे से वायरल…

बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रम के दौरान अवामी लीग के मुस्लिम नेता की हत्या को हिंदुओं के लिंचिंग के रूप में भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर दिल को दहला देने वाला एक वीडियो तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो एक व्यक्ति की लिंचिंग का है जिसे शेयर करते हुए दावा किया गया है कि यह बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के दरम्यान का है। बीते कुछ दिनों से कोटा सिस्टम के विरोध को लेकर बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई घटना सामने आई है। इसी में इस वायरल वीडियो को एक हिंदू की सरेआम लिंचिंग की घटना के दावे से फैलाया जा रहा है। यूज़र ने  वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया है…

एक बूढ़े हिन्दू व्यक्ति पर अल्ला हू अकबर बोलकर लम्बी तलवारें लेकर टूट पड़े मुसलमान…..400 वार किये उस बूढ़े व्यक्ति के जिश्म पे।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को छोटे- छोटे की-फ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने एक बांग्लादेशी फेसबुक यूज़र द्वारा वायरल वीडियो को शेयर किया हुआ देखा। 5 अगस्त 2024 को अपलोड किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि लोगों द्वारा बांग्लादेश के झेनैदाह सदर उपजिला के आवामी लीग के जनरल सेक्रेटरी और स्थानीय नगर परिषद् पोराहाती यूनियन के चेयरमैन 75 वर्षीय शाहिदुल इस्लाम हिरन को टांग दिया। 

आर्काइव

इससे हम इतना तो समझ गए कि वीडियो में जिस शख्स की हत्या करते दिखाया गया वो हिन्दू नहीं है। फिर हमने मिली जानकारी को आधार बनाते हुए कीवर्ड्स के जरिए मीडिया रिपोर्ट्स की खोज की। हमने देखा कि corporate sangbad नाम के बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट पर भी घटना से संबंधित रिपोर्ट छापे गए हैं। इसमें वायरल दृश्य मौजूद थे। साथ ही शख्स की तस्वीर भी दिखाई गई थी। जिसे लाश के रूप में वायरल वीडियो में दिखाया गया। घटना सोमवार 5 अगस्त 2024 की शाम को हुई थी जब झेनैदाह के स्टेडियम पारा में मौजूद शाहिदुल इस्लाम के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया था और घर में ही आग लगा दी थी। जिसके बाद भीड़ ने शख्स की लाश को पियारा चौराहे नाम की जगह पर जाकर टांग दिया था। खबर के अनुसार जब भीड़ ने शाहिदुल इस्लाम के घर को घेरा तो उसने भीड़ पर अपने पिस्तौल से फायरिंग की थी। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे। पूरे घटनाक्रम के दौरान शाहिदुल के ड्राईवर अख्तर हुसैन का भी इंतक़ाल हो गया था।

आर्काइव

ढाका पोस्ट (आर्काइव) की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट यह बताती है कि 5 अगस्त की दोपहर को प्रदर्शनकारियों ने शाहिदुल इस्लाम के घर को घेर कर तोड़फोड़ की। शाहिदुल ने अपने हथियार से प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी की, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। फिर प्रदर्शनकारियों ने उसके घर में आग लगा दी। इस वजह से उसके ड्राईवर अख्तर हुसैन के जख्मी होने के पर स्थानीय सदर में भर्ती कराया गया था , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। 

मामले से संबंधित रिपोर्ट को हमने एक और अन्य बांग्लादेशी न्यूज़ वेबसाइट जमुना टीवी (आर्काइव)  पर भी प्रकाशित देखा। इसके शीर्षक में लिखा था कि जेनाइदाह में अवामी लीग नेता की हत्या के बाद शव को शहर के चौराहे पर लटका दिया गया।

इसलिए हम कह सकते हैं कि अवामी लीग के मुस्लिम नेता की हत्या को बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के फर्जी रूप में शेयर किया जा रहा है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो हिंदुओं की मॉब लिन्चिंग की घटना का नहीं बल्कि अवामी लीग के मुस्लिम नेता की हत्या का है। इसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। 

Title:बांग्लादेश में हालिया हिंसा के बीच अवामी लीग के मुस्लिम नेता की लिंचिंग की घटना हिंदुओं की मॉब लिंचिंग के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago