Political

ब्राजील के कार्निवल में जुटी भीड़ का वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बताकर वायरल…

भारी भीड़ को दिखाता वायरल वीडियो ब्राजील के कार्निवल में जुटी भीड़ का है, अखिलेश यादव की रैली का नहीं।

इन दिनों तमाम सोशल मंचो पर हजारों की तादाद में सड़क पर उमड़ी भीड़ का वीडियो जम कर वायरल किया जा रहा है। जिसके साथ यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये अखिलेश यादव की रैली का वीडियो है, जिसमें भारी जनसैलाब इस तरह से दिखाई दिया है। हमें यह वीडियो इंस्टाग्राम पर इसी तरह के दावे के अनुसार पोस्ट किया हुआ मिला, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है…

जय समाजवादी पार्टी

इंस्टाग्राम लिंकआर्काइव लिंक

इसी प्रकार से हमने यहीं वीडियो फेसबुक पर यूज़र द्वारा साझा किया हुआ देखा। जिसके साथ दावा किया गया है कि यह अखिलेश यादव की आजमगढ़ में आयोजित हुई रैली का यह दृश्य है।

आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वीडियो से तस्वीर लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज से ढूंढना शुरू किया। हमने देखा कि पुर्तगाली भाषा में एक वेबसाइट पर रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। 22 अप्रैल 2024 की इस रिपोर्ट को अनुवाद करने पर कर पता चलता है कि वीडियो Micareta de Feira de Santana नाम के एक मेले का है, जो ब्राजील में 17 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच आयोजित हुआ था। इससे हमें इतना तो पता चला कि वायरल वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बिलकुल नहीं है।

आर्काइव

 फिर हमने इस मेले के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जो हमें मिकेरेटा डी फ़ेरा की वेबसाइट तक ले गया। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी अनुसार इस मेले का आयोजन साल 1937 से ब्राजील में किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत मेनका फरेरा ने कुछ युवाओं के साथ मिलकर की थी। ये इतना लोकप्रिय हुआ कि आज के परिवेश में इस मेले में विभिन्न लय की ध्वनि, लोकप्रिय संस्कृति के मिश्रण और ढेर सारी मौज-मस्ती के साथ लोगों की भीड़ एक साथ दिखाई दी। इस बार इसका आयोजन छह दिनों के लिए हुआ था जिसमें करीब 20 लाख लोगों ने शिरकत की थी। 

आर्काइव

हमने मिकेरेटा डी फ़ेरा की वेबसाइट पर भी इस मेले की कई तस्वीरों को देखा , जो वायरल वीडियो से पूरी तरह मेल खाती हैं। 

आर्काइव

मिकेरेटा डी फ़ेरा के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर वायरल वीडियो को 19 अप्रैल 2024 में शेयर किया गया था जिसे हम देख सकते हैं। 

आर्काइव

इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो को अखिलेश यादव की रैली में उमड़ी भारी भीड़ से जोड़ कर गलत दावा किया गया है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि भारी जनसैलाब का ये वीडियो ब्राजील के एक मेले का है। इसका अखिलेश यादव की आजमगढ़ में हुई रैली के कोई संबंध नहीं है। 

Title:ब्राजील के कार्निवल में जुटी भीड़ का वीडियो अखिलेश यादव की रैली का बताकर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

19 hours ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

20 hours ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

1 day ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

1 day ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

4 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

4 days ago