Social

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को काटने की जल्दबाजी में की गई कार्रवाई के लिए तेलंगाना सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगर वह चाहती है कि उसके मुख्य सचिव को किसी भी गंभीर कार्रवाई से बचाया जाए तो वह 100 एकड़ वन भूमि को पहले जैसा करने की योजना लेकर आए।

इस बीच, सोशल मीडिया पर  एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जले हुए जानवरों के शवों को झुलसी हुई घास में पड़ा हुआ दिखाया गया है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि  हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में स्थित जंगल में झुलसी हुई घास में पशुओं के जले हुए शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- विकास के नाम पर विनाश हो रहा है आज देखना है बेजुबान पक्षी और जानवरों का आशियाना उजाड़ने वाली सरकार के खिलाफ कितने लोग विरोध करते हैं. बताओ असल जानवर कौन! आखिर विकास के नाम पर इन बेजुबानो का विनाश क्यों किया जा रहा है. Hyderabad Central University …

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वही वीडियो मिला, जिसे 05 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम यूजर  ने पोस्ट किया था। इससे पुष्टि होती है कि यह फुटेज कांचा गाचीबोवली विवाद से पहले का है।

हमने पाया कि इस अकाउंट ने 5 मार्च 2025 को आगजनी से संबंधित कई अन्य वीडियो पोस्ट किए थे। इन वीडियो की बारीकी से जांच करने पर, हमने 5 मार्च 2025 की एक पोस्ट के नीचे एक टिप्पणी देखी, जिसमें एक यूजर ने गांव का नाम पुछा तो अन्य एक यूजर ने   घटनास्थल का स्थान बिष्णुपुर बताया ।

मिली जानकारी  की मदद लेते हुए, हमने आगे की सर्च करने पर हमें  6 मार्च 2025 की एक मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 मार्च की दोपहर लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बबौरा के मजरा विष्णुपुर में गोबर की चिंगारी से आग लग गई। आग में 21 घर जलकर खाक हो गए और चार बकरियाँ मर गईं, जबकि लाखों रुपए की संपत्ति का भी नुकसान हुआ। निम्न में खबर देखें।

https://www.youtube.com/watch?v=jT4j7vhUSk4mdh

स्पष्टीकरण के लिए हमने fiting_killar001 से संपर्क किया। जिसमें यूजर ने बताया कि वीडियो लखीमपुर खीरी के  विष्णुपुर का है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश में हुई एक आग की पुरानी घटना का है और कांचा गाचीबोवली विवाद से पहले का है।

Title:कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

7 hours ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

1 day ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

1 day ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

1 day ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

2 days ago