False

एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो झारखंड में महिला के साथ दुष्कर्म के झूठे दावे से वायरल..

सोशल मीडिया पर एक  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला झाड़ियों में पड़ी हुई है और पुलिस उसे चेक कर रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि  झारखंड में छह लड़कों ने मिलकर इस लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे झाड़ियों में फेंक दिया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- 6 लड़कों ने मिलकर एक लड़की की इज्जत लुटी मर कर झाड़ियों में फेंका

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट  के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें   एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की हुई मिली। कैप्शन में बताया गया था कि यह वीडियो “लुजेग” नामक एक फिल्म की शूटिंग का है। वीडियो में एक पुलिस की वर्दी पहने लोग एक महिला को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक कैमरामैन इस दृश्य को फिल्माते हुए दिखाई दे रहा है, यहाँ तक कि वर्दीधारी अभिनेताओं में से एक को निर्देश देते हुए और एक क्लोज़-अप शॉट भी ले रहा है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमे एक यूट्यूब चैनल मिला, जिसमें वीडियो में वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की को देखा जा सकता है। जानकारी की मुताबिक ये  लुजेग (Lujeg) फिल्म से जुड़ा है। मई 2025 में यूट्यूब पर कई ब्लॉगर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े वीडियो को शेयर किया है। 

हमें सोशल मीडिया पर फिल्म “लुजेग” की शूटिंग से जुड़े कई और वीडियो मिले । ऐसे ही एक वीडियो में, वायरल क्लिप में घायल दिख रही महिला एम्बुलेंस के अंदर अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रही है। इससे पता चलता है कि ये दृश्य किसी फिल्म की शूटिंग के हैं, किसी वास्तविक घटना की नहीं।

https://www.instagram.com/reel/DJqMWG5utq_/?utm_source=ig_web_copy_link

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , झाड़ियों में पड़ी महिला का  वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि  एक फिल्म की शूटिंग का है। झारखंड में छह लड़कों द्वारा मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म करने और फिर उसे झाड़ियों में फेंकने का दावा फर्जी है।

Title:एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो झारखंड में महिला के साथ दुष्कर्म के झूठे दावे से वायरल..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

बांग्लादेश में एक मुस्लिम शख्स की दाढ़ी पकड़कर पिटाई की घटना का वीडियो भारत का बताकर वायरल…

वायरल वीडियो बांग्लादेश के मानिकगंज जिले की है, जब एक मुस्लिम आदमी ने एक अन्य…

10 hours ago

सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…

2 days ago

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…

3 days ago

ब्लैक बोर्ड की एडिटेड तस्वीर, मदरसे में सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी शिक्षा दिए जाने के फेक दावे से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…

3 days ago