चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान का वीडियो एशिया कप का बताया जा रहा है, फर्जी है वायरल दावा।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पूरी तरह से चरम पर है। भारत में दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच का जम कर विरोध हुआ और इसे रद्द करने की मांग की गई थी। लेकिन 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप-2025 का ये मैच खेला गया और भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। 19 सितंबर को भारत ने विनिंग मोमेंटम जारी रखते हुए ओमान को 21 रनों से हरा दिया। फिर भारतीय टीम का अगला मुकबला रविवार को हुआ, जिसमें खेले गए सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को दोबारा हराया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
इसी संदर्भ से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक साथ मैच देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इन तीनों ने एक साथ बैठ कर एशिया कप भारत-पाक का मैच देखा। यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है…
अनुराग ठाकुर, जय शाह और शहीद अफरीदी स्टेडियम में भारत–पाकिस्तान मैच देखते हुए
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को गौर से देखा। इसमें हमें पीछे की तरफ होर्डिंग्स पर ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025’ लिखा हुआ दिखाई दिया। इससे काफी हद तक पता चलता है कि वायरल वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान का है, अभी हो रहे एशिया कप का नहीं।
फिर इससे संकेत लेकर हमने आगे की जांच शुरू की। हमें क्रिकेट लवर्स नाम के फेसबुक पेज यहीं वीडियो मिला, जिसे 26 फरवरी 2025 को शेयर किया गया था।
हमें यह वीडियो पिंकविला के फेसबुक पेज पर फरवरी 2025 में शेयर किया हुआ मिला। यहां भी इसे चैंपियन्स ट्रॉफी का बताते हुए ही शेयर किया गया है।
पड़ताल किए जाने पर हमें ‘न्यूज तक’ की 26 फरवरी 2025 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें हम वायरल वीडियो वाले दृश्य देख सकते हैं। पता चलता है कि यह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंडिया-पाकिस्तान के एक मुकाबले का वीडियो है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था और विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। इसी दौरान आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की शाहिद अफरीदी के साथ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी।
हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट फ्री प्रेस जर्नल की वेबसाइट पर भी 24 फरवरी 2025 को प्रकाशित मिली। इसके अनुसार, भारत-पाक मैच के दौरान पाक के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अनुराग ठाकुर के बैठकर मैच देखने पर काफी विवाद हुआ था। इसके लिए शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने उन पर तंज कसा था।
वायरल वीडियो से सम्बंधित समाचार रिपोर्ट को यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं।
जिनके हवाले से पूरी तरह स्पष्ट होता है कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक साथ मैच देखे जाने वाला वायरल वीडियो हालिया एशिया कप का नहीं है। यह वीडियो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान का है, जब 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक साथ मैच देखे जाने वाला यह वीडियो हालिया एशिया कप का नहीं है। यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान का वीडियो है, जब 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था।
Title:जय शाह, अनुराग ठाकुर और अफरीदी का एक साथ मैच देखने का वीडियो एशिया कप का नहीं है, चैंपियंस ट्रॉफी का वीडियो एशिया कप के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading


