Social

यूपी के बलरामपुर में मूक-बधिर युवती के सड़क पर भागने का सीसीटीवी फुटेज, मनीषा केस से जोड़ कर भ्रामक दावे से वायरल…

वीडियो में दिख रही युवती भिवानी की मनीषा नहीं है, यह फुटेज यूपी के बलरामपुर में करीब दो हफ्ते पहले मूक-बधिर युवती के सड़क पर युवकों से बचकर भागने का है। जिसमें आरोपियों को एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया गया था।

हरियाणा के भिवानी की शिक्षिका मनीषा की संदिग्ध मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। मामले की जांच अब सीबीआई के हवाले है। सरकार ने केस से जुड़ी फाइलें सीबीआई को ट्रांसफर कर दी हैं। मनीषा 11 अगस्त को लापता हुई थीं और उनका शव 13 अगस्त को मिला था। इसी से जोड़ते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल किया गया है, जिसे मनीषा मर्डर केस से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, एक युवती सड़क पर भाग रही है और दो युवक बाइक से उस युवती का पीछा कर रहे हैं। यूजर्स यह वीडियो साझा करते हुए मनीषा का वीडियो बता रहे हैं।

जान बचाकर भागती मनीषा, मनीषा जान बचाकर भागती रही दरिंदे पीछे लग रहे

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए कीफ्रेम को लेकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें एनडीटीवी इंडिया के फेसबुक पेज पर 13 अगस्त को यह वीडियो क्लिप पोस्ट किया हुआ मिला। वीडियो में टेक्स्ट लिखा हुआ है, “यूपी के बलरामपुर में मूक बधिर युवती से गैंगरेप से पहले का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें वह सड़क पर आरोपियों से बचने के लिए भागती दिख रही है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय को गिरफ्तार किया है।

https://www.facebook.com/reel/1307704420728534

इससे इतनी बात तो यही साबित हो जाती है कि वायरल वीडियो को हरियाणा के भिवानी की मनीषा मर्डर केस से जोड़ कर असंबंधित दावा किया गया है।  

मिली जानकारी की मदद से आगे खोज करने पर हमें इस घटना से सम्बंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई। इनमें 13 अगस्त 2025 को छपी आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक मूकबधिर युवती को अगवा कर उसके साथ रेप किया गया था। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई थी, जब सोमवार की शाम युवती अपने मामा के घर से पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया था। उन्होंने युवती को पुलिस चौकी के पीछे झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ रेप किया। वहीं अगवा करने से पहले युवती का सड़क पर भागते हुए एक वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। पुलिस ने इस मामले की गहनता से छानबीन की तो दो युवकों के नाम सामने आए, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने दोनों युवकोंअंकुर वर्मा और हर्षित पांडे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।“ मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

13 अगस्त 2025 को इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट देखे जा सकते हैं। इसमें भी वायरल वीडियो वाला फुटेज दिखाई देता है। वीडियो के साथ लिखे विवरण से पता चलता है कि,”उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक 21 वर्षीय दिव्यांग महिला के साथ एक ताज़ा घटना घटी है। बाइक सवार लोगों द्वारा पीछा किए जाने के बाद उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। सीसीटीवी फुटेज में महिला एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के आवास के पास से गुज़रती हुई सुनसान सड़क पर अपनी जान बचाने के लिए भागती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट को यहां, यहां, यहां और यहां पर भी देखे जा सकते हैं। इन सभी के अनुसार वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे फुटेज मनीषा मर्डर केस से नहीं है, बल्कि बलरामपुर में मूक-बधिर लड़की से रेप व उसके बचने के लिए भागने के दौरान आरोपियों के बाइक से पीछा करने की वारदात के है।

मनीषा मौत मामला:

गौरतलब है कि गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी प्ले स्कूल की टीचर मनीषा 11 अगस्त को लापता हो गई थी। 13 अगस्त को उसका शव मिला था। इस मामले में विरोध प्रदर्शन होने के बाद हरियाणा सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी है। भिवानी पुलिस द्वारा अब तक जुटाए गए जांच के तथ्य और रिपोर्ट सीबीआई को सौंपने के बाद मनीषा के डीएनए और तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस पूरे मामले की गुत्थी सलझने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, यूपी के बलरामपुर में करीब दो हफ्ते पहले मूक-बधिर युवती के सड़क पर भागने के दौरान कैद हुए सीसीटीवी फुटेज को मनीषा मर्डर केस से जोड़ कर भ्रामक दावे से साझा किया जा रहा है। वायरल वीडियो का भिवानी की मनीषा से कोई संबंध नहीं है।

Title:यूपी के बलरामपुर में मूक-बधिर युवती के सड़क पर भागने का सीसीटीवी फुटेज, मनीषा केस से जोड़ कर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

काँग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने नहीं दी पीएम मोदी को गाली; गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल

बिहार चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई…

3 hours ago

फेक-न्यूज: क्या पीएम मोदी राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2000 रुपये दे रहै हैं?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

6 hours ago

अमेरिका में गिरफ्तार हुए ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की मां से मिले चंद्रशेखर? नहीं,दावा फर्जी..

अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह के परिवार वालों…

1 day ago

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…

3 days ago

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

4 days ago