International

ऋषिकेश में राफ्टिंग हादसे के नाम पर बोस्निया का वीडियो वायरल…

राफ्टिंग हादसे का वायरल वीडियो बोस्निया का है ऋषिकेश का नहीं,  फर्जी है वायरल दावा।

इंटरनेट पर दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग राफ्टिंग कर हैं कि तभी एक नाव एक पुल के नीचे आती है तो ऊंची लहरों की चपेट में आकर पलट जाती है। नाव पलट जाने के बाद उसमें सवार लोग पानी में बहते दिखाई देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये घटना उत्तराखंड के ऋषिकेश की है जहां यह हादसा हुआ। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

ऋषिकेश  Rafting boat पलट गई ज्यादा पानी की वजह से कोई मत जाना

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम को सर्च किया। ऐसा करने पर हमें एक सर्बियन न्यूज आउटलेट की वेबसाइट पर 30 मार्च 2025 को एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े एक तस्वीर को साझा किया गया था। पता चलता है कि यह बोस्निया में बहने वाली व्रबस नदी में होने वाली राफ्टिंग का वीडियो है।  

हमें इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी शेयर किया हुआ मिला। वीडियो बोस्निया और हर्जेगोविना के एक फेसबुक अकाउंट द्वारा 29 मार्च 2025 को शेयर किया गया था।

फिर खोज करने पर हमें ‘Novikonjic‘ नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का मिरर वर्जन शेयर किया हुआ मिला। 1 अप्रैल 2025 को अपलोड किये गए इस वीडियो के साथ बोस्नियाई भाषा में कैप्शन लिखा था, जिसका (हिंदी अनुवाद) करने पर- ‘एक बड़ा हादसा टल गया: बोस्निया के बानिया लुका (Banja Luka) में वरबस नदी के तेज बहाव में राफ्टिंग कर रहे लोगों की नाव पलट गई ‘ यह पता चला। 

Euro News की तरफ से 29 मार्च 2025 को छपी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि बोस्निया के बानिया लुका में वरबस नदी में तेज बहाव के कारण राफ्टिंग कर रहे लोगों की नाव पलट गई थी। लेकिन वाटर स्पोर्ट के शौकीनों ने दिखा दिया कि वो वरबस नदी की तेज उफनती लहरों में भी रोमांच और मस्ती कर सकते हैं।

वायरल वीडियो बोस्निया का ही से सम्बंधित रिपोर्ट को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। स्पष्ट हो जाता है कि घटना ऋषिकेश की नहीं बल्कि बोस्निया के राफ्टिंग बोट ऐडवेंचर के दौरान का है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो ऋषिकेश में राफ्टिंग बोट पलटने का नहीं बल्कि बोस्निया के राफ्टिंग बोट ऐडवेंचर के दौरान है। इसलिए वायरल दावा फर्जी साबित होता है।

Title:ऋषिकेश में राफ्टिंग हादसे के नाम पर बोस्निया का वीडियो वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

21 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

3 days ago