False

चीन के एक शहर में आग लगने की घटना का वीडियो, ईरान की तरफ से किए गए हमले में मोसाद के हेडक्वार्टर में आग लगने के दावे से वायरल…

वायरल वीडियो में चीन में एक पार्किंग स्थल पर लगी आग की घटना को दिखाया गया है, इसका इजरायल-ईरान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक इमारत परिसर में आग लगी है और आसमान में घना काला धुआं उठ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि, यह इजरायल में मोसाद मुख्यालय पर ईरानी हमले के बाद की स्थिति को दर्शाता है। असल में ईरान और इजरायल के बीच हाल के संघर्षों को देखते हुए यह दावा किया गया है कि, ईरानी हमले के बाद तेल अवीव में स्थित इजराइल की विदेशी खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के मुख्यालय में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है…

मोसाद हेडक्वार्टर, तेल अवीव, ईरान ने दिन में ही बैटिंग शुरू कर दिया।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल लेंस पर वायरल क्लिप के कीफ्रेम को सर्च किया। परिणाम में हमें @HITNEWSWORLD द्वारा एक्स हैंडल पर 11 जून, 2025 को एक पोस्ट किया हुआ मिला। यहां पर उसी क्लिप के साथ लिखा गया था, “चीन के चोंगकिंग में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें पार्किंग एरिया में आस-पास की बाइकों तक तेजी से फैल गईं।”यहां पर यह समझा जा सकता है कि यह पोस्ट मौजूदा इजरायल-ईरान संघर्ष से पहले की है।

मिली जानकारी की मदद से आगे बढ़ते हुए हमने और खोज की। अब हमें राइटर्स के फेसबुक पेज पर  वायरल वीडियो से मिलता हुआ एक और वीडियो मिला। इसमें बताया गया था कि “चीन के चोंग्किंग में एक मोटरसाइकिल पार्किंग सुविधा से बड़ी आग लग गई और घना काला धुआं निकलने लगा।“

और सर्च करने पर हमें Congnghe की वेबसाइट पर 12 जून 2025 को छपी एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो वाले विजुअल देखे जा सकते हैं। जबकि रिपोर्ट के अनुसार, 11 जून की दोपहर लगभग 1 बजकर 12 मिनट पर दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग (Chongqing) शहर में स्थित एक मोटरसाइकिल पार्किंग एरिया में भीषण आग लग गई थी। यह आग इतनी तेजी से फैली की कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों सहित दर्जनों वाहन आग की चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर घना काला धुआं उठने लगा और कई धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। घटना की जानकारी मिलते ही महज तीन मिनट में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। 

आगे जा कर हमें इस घटना के बारे में शंघाई आई की तरफ से यूट्यूब चैनल पर 12 जून, 2025 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी तरह के दृश्य दिखाए गए थे।

हमने पाया कि चीनी मीडिया आउटलेट ने इस घटना पर अपनी न्यूज रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।

इसलिए हम कह सकते हैं कि मोसाद के हेडक्वार्टर में आग लगने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो चीन का है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया है रहा दावा गलत है। असल में चीन के चोंगकिंग में एक पार्किंग स्थल में आग लगने का वीडियो इस भ्रामक दावे से वायरल हुआ है कि यह ईरानी सेना के हमले के बाद मोसाद मुख्यालय में आग लगने की घटना का वीडियो है। 

Title:चीन के एक शहर में आग लगने की घटना का वीडियो, ईरान की तरफ से किए गए हमले में मोसाद के हेडक्वार्टर में आग लगने के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

23 hours ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

4 days ago