Political

CPM के कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने का दावा गलत,वीडियो एडिटेड है…

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने के दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में सीपीएम झंडे और बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं, और कुछ लोग राम भजन गाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- क्या हो रहा है? क्या कम्युनिस्ट कट्टर सनातनी बन गए हैं? क्या साम्यवाद सनातन धर्म में विलीन हो गया है? क्या हमारे साथियों को आखिरकार समझ आ गई है ? कहा जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें The CPI(M) West Bengal  नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर मूल वीडियो मिला।

 वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में बताया गया, ‘सीपीआई (एम) ने नंदीग्राम-1 ब्लॉक के तेखली बाजार में पश्चिम बंगाल और देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रही बेलगाम हिंसा, पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, रिकॉर्ड बेरोजगारी, योग्य लाभार्थियों के आवास योजना की लिए घर और नौकरियों की मांग के लिए एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। 

21 नवंबर के वीडियो में भगवान राम के भजन नहीं गाए  जा रहे हैं। बल्कि पोस्ट में, स्टेज पर मौजूद लोगों को पुरानी हिंदी फिल्म का गाना “नील गगन पर उड़ते बादल” गाते हुए सुना जा सकता है

इसके अलावा हमें यहीं वीडियो 19 नवंबर 2024 की एक एक्स पोस्ट में दिखाई दिया। जिसमें यही वीडियो था।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: “तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल के कर्मचारी। इस बीच, वे @CPIM_WESTBENGAL के खिलाफ 24×7 फर्जी खबरें फैला रहे हैं।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। यहां पर स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में लोग ‘नील गगन पर उड़ते बादल’ वाला गीत गा रहे थे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद  हमने पाया कि, सीपीआई(एम) के एक कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने का दावा गलत है। वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में लोग ‘नील गगन पर उड़ते बादल’ वाला गीत गा रहे थे। 

Title:CPM के कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने का दावा गलत,वीडियो एडिटेड है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 hours ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

4 hours ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

3 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

4 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

4 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

5 days ago