भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने के दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में सीपीएम झंडे और बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं, और कुछ लोग राम भजन गाते हुए सुनाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- क्या हो रहा है? क्या कम्युनिस्ट कट्टर सनातनी बन गए हैं? क्या साम्यवाद सनातन धर्म में विलीन हो गया है? क्या हमारे साथियों को आखिरकार समझ आ गई है ? कहा जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें The CPI(M) West Bengal नाम के एक फेसबुक ग्रुप पर मूल वीडियो मिला।
वीडियो के साथ पोस्ट के कैप्शन में बताया गया, ‘सीपीआई (एम) ने नंदीग्राम-1 ब्लॉक के तेखली बाजार में पश्चिम बंगाल और देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रही बेलगाम हिंसा, पेट्रोलियम उत्पादों सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, रिकॉर्ड बेरोजगारी, योग्य लाभार्थियों के आवास योजना की लिए घर और नौकरियों की मांग के लिए एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
21 नवंबर के वीडियो में भगवान राम के भजन नहीं गाए जा रहे हैं। बल्कि पोस्ट में, स्टेज पर मौजूद लोगों को पुरानी हिंदी फिल्म का गाना “नील गगन पर उड़ते बादल” गाते हुए सुना जा सकता है
इसके अलावा हमें यहीं वीडियो 19 नवंबर 2024 की एक एक्स पोस्ट में दिखाई दिया। जिसमें यही वीडियो था।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: “तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल के कर्मचारी। इस बीच, वे @CPIM_WESTBENGAL के खिलाफ 24×7 फर्जी खबरें फैला रहे हैं।
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। यहां पर स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में लोग ‘नील गगन पर उड़ते बादल’ वाला गीत गा रहे थे।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सीपीआई(एम) के एक कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने का दावा गलत है। वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में लोग ‘नील गगन पर उड़ते बादल’ वाला गीत गा रहे थे।
Title:CPM के कार्यक्रम में भगवान राम के भजन गाए जाने का दावा गलत,वीडियो एडिटेड है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…