False

70 साल के बूढ़े से लड़की की शादी का वीडियो असल में स्क्रिप्टेड वीडियो है।

सोशल मीडिया पर एक वृद्ध व्यक्ति का  रोती-बिलखती लड़की से शादी करने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक शख्स सिर पर चुन्नी ओढ़ी एक लड़की की मांग में सिंदूर भरते हुए कहता है कि वो उसे किसी भी सुख से वंचित नहीं रखेगा और उसे एक रानी की तरह रखेगा। वीडियो में अन्य महिला और पुरुष भी मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो को असली मान कर सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि बिहार में एक मां ने 70 साल के आदमी को अपनी बेटी बेच दी। और उसकी शादी उस आदमी से करा दी।

वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- बिहार के दरभंगा में 70 साल के बूढ़े को मां ने  अपनी बेटी को बेंच दिया..यदि किन्हीं मित्र को सही लोकेशन और पता हो तो कृपया हमें अवगत कराएं । ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। हमें मिले तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें यूट्यूब शॉर्ट्स में मिला । जिसे 6 नवंबर को ‘अनन्या मिश्रा’ नाम के एक चैनल ने अपलोड किया था। 

आगे अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें आशीष मिश्रा नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल के वीडियो को देखने से साफ है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है। 

इस चैनल पर वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों के और भी कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वो अलग-अलग रोल निभाती दिखाई दे रही है। 

वहीं एक और शॉर्ट  वीडियो में वायरल वीडियो में दिख रही लड़की किसी और शख्स से शादी करती नजर आ रही है।  और वायरल वीडियो में जो बुजुर्ग लड़की से शादी कर रहा था वह इस वीडियो में लड़की का पिता बना है।  इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, बिहार में 70 साल के बूढ़े से लड़की की  शादी के दावे से  वायरल वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है। जिसे असली घटना बताकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। 

Title:70 साल के बूढ़े से लड़की की शादी का वीडियो असल में स्क्रिप्टेड वीडियो है।

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

22 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

3 days ago