महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर वायरल हुआ स्क्रीनशॉट्स फर्जी है, यह दस साल पुरानी खबर है।
इस साल के अंत से पहले महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सरगर्मियां बढ़ती दिख रही है। इसी को जोड़ते हुए महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लेकर एक स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहा है। यह स्क्रीनशॉट्स आजतक चैनल के न्यूज़ बुलेटिन का है। जिसमें ऊपर की तरफ हेडिंग में लिखा है कि – चुनाव की तारीखों का ऐलान और महाराष्ट्र हरियाणा एक चरण में चुनाव। साथ ही एक बने टेबल में मतदान के आगे 15 अक्टूबर और वोटों की गिनती के आगे 19 अक्टूबर लिखा हुआ है। यूज़र्स इस स्क्रीनशॉट्स को अभी का समझ कर शेयर कर रहे हैं। यूज़र्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन में यह लिखा है कि…
महाराष्ट्र , हरियाना, मे 15 अक्टूबर को चुनाव
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले यह चेक करना शुरू किया क्या वाकई में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव की तारीखों का एलान हुआ है। इसके लिए सबसे पहले हमने ख़बरों को चेक करना शुरू किया साथ ही चुनाव आयोग की वेबसाइट को चेक किया। लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके। हालांकि हमें इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से 24 जुलाई को एक एक्स पोस्ट मिला। जिसके जरिये वायरल स्क्रीनशॉट के बारे में स्पष्टीकरण दिया गया था। इसमें लिखा था कि अभी तक इन राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। वायरल स्क्रीनशॉट्स फर्जी है।
फिर हमने वायरल स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 12 सितंबर, 2014 में आजतक की रिपोर्ट प्रकाशित मिली। इसमें 17 मिनट 4 सेकेंड पर वायरल हिस्सा देखा जा सकता है, जिसमें वायरल स्क्रीनशॉट वाली सूचनाएं दिखाई रही हैं। इसमें साल 2014 में हुए महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों के ऐलान के बारे में बताया गया है।
आगे जा कर वायरल स्क्रीनशॉट हमें 11 सितंबर, 2019 को एक फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किया हुआ मिला। इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल स्क्रीनशॉट्स फर्जी है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच पश्चात हमने वायरल पोस्ट को गलत पाया है जो हाल का नहीं है। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, ये स्क्रीनशॉट दस साल पुराना है। इसे हालिया दावे से फैलाया जा रहा है।
Title:महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, वायरल स्क्रीनशॉट अभी का नहीं दस साल पुराना है…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…