पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ और सेना चीफ असीम मुनीर की वायरल तस्वीर का संबंध ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से नहीं है, यह पुरानी तस्वीर है।
भारत की तरफ से किए गए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के दौरान सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के कई आतंकवादी मारे गए हैं। हमने देखा की अस्त्यापित व भ्रामक दावों के साथ ऑपरेशन सिंदूर से सम्बंधित कई फर्जी पोस्टों की शृंखला दिखाई दी। इसी में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी शेयर की जा रही है,जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर एक ताबूत को कंधा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूजर इस तस्वीर को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि पाक पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में मारे गए आतंकी के जनाजे में पहुंचे। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया है कि….
आज की सबसे बेहतरीन तस्वीर ऐसा तस्वीर हम रोज देखना चाहते हैं।अंदाजा लगाइए कि इस ताबूत में कौन होगा?भगवान इनको जन्नत नसीब दे , 72 हूर नसीब फरमाए जय श्री राम
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में गूगल लेंस के जरिए तस्वीर को सर्च करना शुरू किया। परिणाम में हमें यह तस्वीर आज टीवी की वेबसाइट पर एक खबर के साथ मिली। 26 नवंबर 2024 को छपी खबर के अनुसार,“विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए सुरक्षाकर्मियों की जनाजे की नमाज में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री इशाक डार, गृह मंत्री मोहसिन नकवी, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर पहुंचे।“
इसी तस्वीर के साथ प्रकाशित खबर हमें डॉन न्यूज़ की वेबसाइट पर भी मिली। 27 नवंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “सियालकोट रेंजर्स के तीन जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसे कुछ लोग हिट-एंड-रन मान रहे थें। सरकार का कहना था कि यह PTI प्रदर्शनकारियों की हिंसा का नतीजा था, जबकि विपक्ष इसे एक सामान्य सड़क दुर्घटना बता रहा था। मामले में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया। गाड़ी अंधेरे में सिग्नल पर खड़े जवानों से टकरा गई थी। मृतक जवानों के नाम नायक मोहम्मद रमजान, सिपाही गुलफाम खान और सिपाही शहनवाज बताए गए। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जानकारी मिलती है। शहीद जवानों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनिर ने शिरकत की।”
आगे जा कर इसी तस्वीर के साथ हमने नवंबर 2024 में और भी मीडिया रिपोर्ट्स प्रकाशित देखें। यहीं पता चलता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर तीन रेंजर्स अधिकारियों के जनाजे की नमाज में शामिल हुए थें, जो पीटीआई के चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान शहीद हो गए थें। खबर को द एक्सप्रेस ट्रिब्यून, ARY न्यूज़,द न्यूज़ इंटरनेशनल, इस्लामाबाद 51 ,द नेशन की वेबसाइट पर देखें।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, जनाजे को कंधा देते पाक पीएम व सेना प्रमुख की वायरल हो तस्वीर 2024 की है। इसका हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर से कोई मतलब नहीं है। यह तस्वीर नवंबर 2024 की है, जब शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर तीन रेंजर्स अधिकारियों के जनाजे की नमाज में शामिल हुए थें, जो पीटीआई के चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरन मारे गए थें।
Title:जनाजे को कंधा देते पाक पीएम व सेना प्रमुख की पुरानी तस्वीर, हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुलडोजर एक रिक्शे को…
पाकिस्तान पर हुए ड्रोन हमले के बाद के हालात को दिखाने के दावे से अमेरिका…
भारत और पाकिस्तान 10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध विराम रोकने के…
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का एक वीडियो इस दावे से…
ट्रेन में लगी आग का वीडियो पाकिस्तान की पुरानी घटना का है, इसका 'ऑपरेशन सिंदूर'…
पाकिस्तान में नहीं पकड़ी गई भारतीय वायु सेना की पायलट शिवांगी सिंह, यह पैराग्लाइडिंग साइट…