जमीन पर पड़ी हुई लाशों की तस्वीर का देवभूमि उत्तराखंड में आई आपदा से नहीं है कोई संबंध, ये उत्तर प्रदेश के गोंडा की फोटो है।
मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से खीर गंगा के पानी के साथ बड़ी मात्रा में ऐसा मलबा आया जिसने एक बड़े प्राकृतिक आपदा को जन्म दिया। तबाही के ऐसे निशान है जो दिल दहला देने वाले हैं। अब तक इस आपदा में 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है तो 100 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है। शासन से लेकर प्रशासन तक पूरी ताकत झोंक रहा है, राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे से जोड़कर एक पोस्ट वायरल किया जा रहा है जो काफी विचलित कर देने वाला है। इसमें सड़क पर कुछ लोगों के शव दिखाई दे रहे हैं, जिसको वहां पर खड़े कुछ लोग देख रहे हैं। यह पोस्ट इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये उत्तरकाशी के धराली में आई उसी प्राकृतिक आपदा की तस्वीर है।पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…
उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से काफी लोगों की दर्दनाक मौत 😭 भगवान इनकी आत्मा को शांति दे ओम शांति शांति
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने पड़ताल की शुरुआत में तस्वीर को रिवर्स इमेज से सर्च किया। परिणाम में हमें 3 अगस्त 2025 को किए गए फेसबुक पर पोस्ट मिले, जिनमें यह बताया गया था कि यह तस्वीर यूपी के गोंडा जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना की है। हादसा तब हुआ जब पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में पलट गई। भीषण दुर्घटना में ग्यारह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। यह ध्यान दिया जाए कि ये पोस्ट 3 अगस्त के हैं, जबकि उत्तराखंड में बाढ़ 5 अगस्त को आई थी। इसलिए हम कह सकते हैं कि ये तस्वीर उत्तराखंड त्रासदी की है ही नहीं।
फिर हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 3 अगस्त को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यहां पर वायरल तस्वीर जैसे दृश्य को देखा जा सकता है। पता चलता है कि 3 अगस्त को गोंडा के पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा समा गई। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
गोंडा जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दैनिक जागरण और अमर उजाला के साथ लोकल रिपोर्ट भी देख सकते हैं।
पड़ताल में हमने पाया कि उत्तरकाशी पुलिस ने भी 6 अगस्त को इस फोटो के साथ किए गए दावे का खंडन किया है और इसे उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से असंबंधित बताया है।
निष्कर्ष
इस प्रकार हमारे तथ्यों से यह स्पष्ट हुआ कि वायरल की जा रही तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा की नहीं है। यह तस्वीर यूपी के गोंडा में हुई एक सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों की है।
Title:यूपी के गोंडा में रोड एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की तस्वीर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई आपदा के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक महिला…
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…
एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…
हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…
प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…