Altered

दिल्ली‎ की मुख्यमंत्री‎ रेखा गुप्ता पर‎ हमला‎ करने वाले के साथ‎ आम‎ आदमी‎ पार्टी‎ के एमएलए की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

आप के विधायक गोपाल इटालिया की वायरल तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर में कोई शख्स है जिसे एडिटिंग से बदला गया है।

अभी हाल ही में बीते 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। यह हमला गुजरात के राजकोट के रहने वाले राजेशभाई खीमजी ने किया था। हालांकि हमले के तुरंत बाद राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया के साथ वहीं हमलावर नज़र आ रहा है जिसने रेखा गुप्ता पर हमला किया। यूज़र यह तस्वीर शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले इस हमलावर के साथ आम आदमी पार्टी का कनेक्शन है।फेसबुक यूज़र ने वायरल तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है…

CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला AAP का कार्यकर्ता,हमलावर गुजरात आप अध्यक्षगोपाल इटालियाका कट्टर समर्थक,गोपाल इटालिया भी गुजरात के ग्रह मंत्री पर हमला कर चुके है, मतलब साफ है खुद फेकने वाले अब दूसरों से फिकवाने लगे है

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए उसे गूगल लेंस से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें मूल वीडियो गोपाल इटालिया के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया हुआ मिला। वीडियो को 2 अगस्त 2025 को शेयर किया गया था, जिसमें साफ तौर पर दिखाई देता है कि गोपाल इटालिया के साथ कोई और शख्स खड़ा है और वो अपने विधानसभा क्षेत्र विसावदर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग की जानकारी दे रहे थें। इस वीडियो में हमें पीछे का बैकग्राउंड हूबहू वायरल वीडियो जैसा ही नज़र आया।

इसे हम वायरल तस्वीर और हमें मिली मूल तस्वीर के विश्लेषण से भी समझ सकते हैं।

आगे सर्च करने पर हमें गोपाल इटालिया के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया हुआ मिला। इसमें गोपाल ने हरीश खुराना के उस पोस्ट को रीपोस्ट किया था, जिसमें हरीश खुराना ने अपने एक्स हैंडल पर आरोपी के साथ गोपाल इटालिया की फोटो शेयर की थी, कैप्शन में रेखा गुप्ता पर हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जोड़ा था। उसी पर रिपोस्ट करते हुए गोपाल इटालिया ने स्पष्ट किया था कि ‘मेरे पुराने वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर उसे एडिट कर के यह फर्जी तस्वीर शेयर की गई है।‘ पोस्ट में लिखे कैप्शन में उन्होंने हरीश खुराना पर जम कर निशाना साधा था।

इसलिए हम कह सकते हैं कि आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया की वायरल यह तस्वीर एडिटेड है, जिसे भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।  

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, गुजरात से आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया के साथ वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स कोई और है, जिसे एडिट कर के बदल दिया गया है। वायरल तस्वीर में गोपाल इटालिया के साथ दिखाई दे रहा शख्स रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी नहीं है।

Title:दिल्ली‎ की मुख्यमंत्री‎ रेखा गुप्ता पर‎ हमला‎ करने वाले के साथ‎ आम‎ आदमी‎ पार्टी‎ के एमएलए की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

12 hours ago

देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…

12 hours ago

अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने व उसे ‘जिन्दा दफनाने’ वाली घटना का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक के नाम पर वायरल…

बुजुर्ग पत्नी से बदसलूकी कर रहे पति के जिस वीडियो को कर्नाटक का बताया जा…

12 hours ago

गेटवे ऑफ इंडिया पर टकराती लहरों का 4 साल पुराना वीडियो वायरल; जानिए सच

मुंबई शहर इस समय भारी मानसूनी बारिश से जूझ रहा है। पिछले पाँच दिनों में…

18 hours ago

2022 में पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पुराने वीडियो को हाल का बताकर वायरल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्‍त 2025 को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर…

24 hours ago

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ के दौरान असम का पुराना वीडियो हालिया दावे से भ्रामक रूप में वायरल…

बिहार में जारी राहुल गांधी की यात्रा से जोड़ कर उनके पुराने वीडियो को साझा…

1 day ago