Missing Context

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिख रहे पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट की चार साल पुरानी तस्वीर हाल के दावे से वायरल…

व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करने के दावे से पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट और डोनाल्ड ट्रंप की यह तस्वीर अभी की नहीं बल्कि पुरानी है।

अभी हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई। डोनाल्ड ट्रंप अभी निर्वाचित राष्ट्रपति हैं जो 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके बाद ही वो आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे। इसी को जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप एक अन्य शख्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखाई दे रहा शख्स पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट हैं, जिन्होंने ट्रंप के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ किया। पोस्ट इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

डोनाल्ड ट्रम्प के आमंत्रण पर पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट जी व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करते हुए।

Archive Link

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें इमेज स्टॉक वेबसाइट एलामी पर यहीं तस्वीर शेयर की हुई मिली। विवरण के अनुसार यह 7 मई 2020 की तस्वीर है जिसके साथ ये लिखा गया है “वाशिंगटन संयुक्त राज्य अमेरिका 07 मई, 2020 राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट, बी.ए.पी.एस. श्री स्वामीनारायण मंदिर, रॉबिंसविले द्वारा व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में नेशनल डे ऑफ़ प्रेयर सर्विस के दौरान दिए गए भाषण को सुनते हुए”।

मिली जानकारी से इतना साफ हो गया कि वायरल तस्वीर अभी की नहीं बल्कि चार साल पुरानी है।

फिर हमें 7 मई 2020 को डोनाल्ड ट्रंप के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट से यह  जानकारी मिली कि ट्रम्प ने इस दिन को राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के रूप में नामित किया था।

इसके अलावा 8 मई को डोनाल्ड ट्रंप के इसी एक्स हैंडल पर राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के एक वीडियो क्लिप को भी पोस्ट किया हुआ देखा जा सकता है। यहां पर पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट के अलावा अन्य धार्मिक गुरुओं को भी देखा जा सकता है।

हमने अपनी खोज के दौरान वाशिंगटन पोस्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम के वीडियो को देखा। जिसे 8 मई 2020 को लाइव स्ट्रीम किया गया था। वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और वायरल तस्वीर उस दौरान की ही है। इसलिए हम कह सकते हैं कि चार साल पुरानी तस्वीर को अभी का बता कर शेयर किया जा रहा है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट होता है कि व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करने के दावे से पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट और डोनाल्ड ट्रंप की यह तस्वीर अभी की नहीं बल्कि पुरानी है। 

Title:व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिख रहे पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट की चार साल पुरानी तस्वीर हाल के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

16 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

16 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago