व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करने के दावे से पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट और डोनाल्ड ट्रंप की यह तस्वीर अभी की नहीं बल्कि पुरानी है।
अभी हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई। डोनाल्ड ट्रंप अभी निर्वाचित राष्ट्रपति हैं जो 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके बाद ही वो आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे। इसी को जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप एक अन्य शख्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिखाई दे रहा शख्स पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट हैं, जिन्होंने ट्रंप के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ किया। पोस्ट इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…
डोनाल्ड ट्रम्प के आमंत्रण पर पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट जी व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करते हुए।
Archive Link
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें इमेज स्टॉक वेबसाइट एलामी पर यहीं तस्वीर शेयर की हुई मिली। विवरण के अनुसार यह 7 मई 2020 की तस्वीर है जिसके साथ ये लिखा गया है “वाशिंगटन संयुक्त राज्य अमेरिका 07 मई, 2020 राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट, बी.ए.पी.एस. श्री स्वामीनारायण मंदिर, रॉबिंसविले द्वारा व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में नेशनल डे ऑफ़ प्रेयर सर्विस के दौरान दिए गए भाषण को सुनते हुए”।
मिली जानकारी से इतना साफ हो गया कि वायरल तस्वीर अभी की नहीं बल्कि चार साल पुरानी है।
फिर हमें 7 मई 2020 को डोनाल्ड ट्रंप के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट से यह जानकारी मिली कि ट्रम्प ने इस दिन को राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के रूप में नामित किया था।
इसके अलावा 8 मई को डोनाल्ड ट्रंप के इसी एक्स हैंडल पर राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के एक वीडियो क्लिप को भी पोस्ट किया हुआ देखा जा सकता है। यहां पर पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट के अलावा अन्य धार्मिक गुरुओं को भी देखा जा सकता है।
हमने अपनी खोज के दौरान वाशिंगटन पोस्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम के वीडियो को देखा। जिसे 8 मई 2020 को लाइव स्ट्रीम किया गया था। वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और वायरल तस्वीर उस दौरान की ही है। इसलिए हम कह सकते हैं कि चार साल पुरानी तस्वीर को अभी का बता कर शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट होता है कि व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करने के दावे से पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट और डोनाल्ड ट्रंप की यह तस्वीर अभी की नहीं बल्कि पुरानी है।
Title:व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ दिख रहे पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट की चार साल पुरानी तस्वीर हाल के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…