International

क्या लॉस एंजिल्स में लगी आग के बीच कुरान की वजह से एक मुस्लिम का घर बच गया ? जानिए इसकी सच्चाई…

घर की वायरल हो रही यह तस्वीर हवाई में एक साल पहले लगी आग के दौरान की है, न तो यह हाल की तस्वीर है और न ही लॉस एंजिलिस की।

लॉस एंजिल्स की विनाशकारी आग ने अब तक भारी तबाही मचाई हुई है। यह आग इतनी भयानक है की बड़ी संख्या में इसने घरों को अपने चपेट में लिया हुआ है। वहीं, लॉस एंजिल्स की आग को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें, पोस्ट, तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में एक घर की तस्वीर को इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये लॉस एंजिल्स में एक मुस्लिम का घर है जो आग लगने से केवल इसलिए बच गया,क्योंकि उस घर में पवित्र कुरान रखी थी। वहीं तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

बेशक अल्लाह ही ज़िंदा और क़ायम रहने वाला है! यह फोटो देखिये और कहिए सुभहानल्लाह अल जज़ीरा के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मौजूद एक मुस्लिम के घर में मुक़द्दस और पवित्र कुरान थी, इसलिए अल्लाह ताला ने उसे एक बड़ी आपदा से बचा लिया. जबकि उसके आस पास का सारा घर जल गया

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल पोस्ट में दिख रही तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें मिरर की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। 21 अगस्त 2023 की इस खबर के मुताबिक, हवाई के लाहाइना में जंगल की आग के बाद एक घर चमत्कारिक रूप से बच गया। रिपोर्ट के अनुसार यह घर डोरा एटवाटर मिलिकिन और डडली लॉन्ग मिलिकिन-III नाम के दंपती की है, जिन्होंने कुछ समय पहले ही लगभग 31 करोड़ 30 लाख रुपये की इस प्रॉपर्टी का रेनोवेशन कराया था। माना गया कि यह आग से बच गया। हालांकि, मालिकों के अनुसार, काम अग्निरोधक को ध्यान में रखकर नहीं किया गया था। लेकिन जिस भी तरह से इसे रेनोवेट कराया गया उससे यह घर बच गया।

वहीं 24 अगस्त, 2023 की एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, हवाई के माउई द्वीप पर लाहिना शहर में एक भयंकर आग लग गई, जिससे शहर राख और मलबे में तब्दील हो गया। लेकिन आग ने उस लाल छत वाले घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका।

हमें मिली 8 अगस्त 2023 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, माउई में हुई घातक आग में 100 से अधिक लोग मारे गए थें और कम से कम 2,200 इमारतें नष्ट हो गईं थी। वहीं गेटी इमेजेज पर साझा की गई इस तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार, फोटो को एएफपी के पैट्रिक टी फॉलन ने जंगल की आग के दो दिन बाद, 10 अगस्त 2023 को खींचा था।

हमारी पड़ताल में हमें यूट्यूब पर एक न्यूज़ चैनल द्वारा उस क्षेत्र के वीडियो को साझा किया हुआ दिखा। यह वीडियो एक सैटेलाइट वीडियो था, जिनमें आग लगने से पहले और बाद की स्थिति दिखाई गई थी।

ये खबर हमें डेली मेल, टेलीग्राफी, न्यूयॉर्क पोस्ट, एनडीटीवी और फर्स्टपोस्ट की वेबसाइट पर भी मिली। इन सभी में आग से सुरक्षित बचे इस घर के बारे में बताया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि इस घर की तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा है, असल में वो भ्रामक है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, हवाई में एक साल पहले लगी आग के दौरान घर की तस्वीर को लॉस एंजिलिस में अभी लगी आग से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Title:क्या लॉस एंजिल्स में लगी आग के बीच कुरान की वजह से एक मुस्लिम का घर बच गया ? जानिए इसकी सच्चाई…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…

10 hours ago

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

1 day ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

1 day ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

1 day ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

1 day ago