मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान की टीम का तिरंगा लहराने के दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है।
इन दिनों ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं जिसमें 26 फरवरी को पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। आठ रन से मैच को जीत कर अफ़गानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को इस चैंपियंस ट्रॉफी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी टूर्नामेंट से एक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में अफगानिस्तान की टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य को भारतीय झंडे के साथ दिखाया गया है। टीम के सदस्य अपने हाथ में तिरंगा लिए राशिद खान का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूज़र्स ने तस्वीर शेयर करते हुए यह दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीत कर अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर ने तिरंगा ले कर जश्न मनाया। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि…
इंग्लैंड से जीतने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तानी ग्राउंड पर लहराया भारतीय झंडा जिसे देखकर पूरे पाकिस्तान अवाम् की सुलग गई।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर को ध्यान से देखा। यहां हमने देखा कि जिस शख्स ने तिरंगा पकड़ा हुआ है उसके हाथ के पोज़िशन ठीक नहीं है। फिर तिरंगे की तस्वीर भी वास्तविक नहीं लगती क्यूंकि ध्यान से देखने पर यह अलग से पेस्ट किया हुआ लग रहा है। इसलिए हमें यह संदेह हुआ कि तस्वीर को एडिट ही किया गया है।
अंदेशा होने पर हमने इस तस्वीर के बारे में जानने के लिए जियो हॉटस्टार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मैच के रिप्ले को देखा। हमने पूरे वीडियो को ध्यान से देखा लेकिन हमें वायरल तस्वीर से मिलते हुए ऐसे कोई दृश्य नहीं दिखें। इसके बाद पूरा वीडियो खत्म होने के पहले से कुछ देर पहले के वीडियो को देखने पर हमने पाया कि मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान की टीम और सपोर्ट स्टाफ मैदान में आ कर एक-दूसरे से गले लगते हैं। यहीं पर हमने उस शख्स को भी देखा जिसके हाथ में वायरल तस्वीर में तिरंगा दिखाया गया है। मूल वीडियो में उस शख्स के हाथ में भारतीय ध्वज नहीं दिख रहा बल्कि वो हाथ फैलाये अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम से गले लगते दिख रहा है। यहीं पर स्पष्ट होता है कि इसी हिस्से को एडिट कर सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के हाथ में तिरंगा पकड़ा दिया गया है।
हमने मूल वीडियो से मैच के उस विजुअल को रिकॉर्ड किया है जिसे यहां देखा जा सकता है।
इस तस्वीर हमने को AI डिटेक्टर टूल पर भी चेक किया। इससे यह भी स्पष्ट है कि वायरल इमेज AI जनेरेटेड भी नहीं है, बल्कि एडिटिंग टूल्स की मदद से इसमें तिरंगा अलग से जोड़ा गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल यह तस्वीर एडिटेड है। क्यूंकि तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स के दोनों हाथ के बीच में अलग से झंडा लगाया गया है।असली वीडियो को देखने से पता चलता है कि अफगानिस्तान के मैच जीतने के बाद टीम और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ग्राउंड पर आकर एक-दूसरे से गले लगते हैं। उसी समय के एक फ्रेम को एडिट कर के भ्रामक तौर पर शेयर किया जा रहा है।
Title:अफगानिस्तान की टीम का मैच जीतने के बाद तिरंगा लहराने के दावे से एडिटेड तस्वीर वायरल …
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…