इस तस्वीर कुर्ता पायजामा पहने हुये दिख रहे अधिकारी लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह नहीं, बल्की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा है।
हाल ही में लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक विद्यालय के इंस्पेक्शन के दौरान, हेडमास्टर को स्कूल में कुर्ता पायजामा और गमछा पहनने के लिये फटकार लगायी थी। इंटरनेट पर उसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसको लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि उसमें लखीसराय के डीएम को कुर्ता पायजामा पहना हुआ देखा जा सकता है। इसको शेयर कर यूज़र उनपर ये कहकर तंज कस रहे है कि जिला अधिकारी ने खुद कुर्ता पायजामा पहना है और स्कूल के हेडमास्टर को इसी के लिये डांट लगायी।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “शिक्षक को डाँटने वाले वाले लखीसरा डीएम साहब संजय कुमार सिंह खुद उसी वेशभूषा(कुर्ता पैजामा और गमझा) में आईएएस की बजाय जनप्रतिनिधि बनकर घूम रहे हैं। अधिकारी सिर्फ शिक्षकों पर ही रौब झाड़ते है।“
Read Also: केदारनाथ मंदिर में योगा कर रहा यह व्यक्ती 26 वर्षीय नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि संतोष त्रिवेदी है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यही तस्वीर जागरण के वेबसाइट पर 14 अगस्त 2021 को प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे देख सकते है।
इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि पिछले साल लखीसराय में जब बाढ़ आयी थी तब वहाँ के जिल अधिकारी और उनकी पूरी प्रशासनिक टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। जिल अधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधिक्षक सुशील कुमार, डी.डी.एस अनिल कुमार, एस.डी.ओ संजय कुमार, ए.एस.डी.एम राकेश कुमार, पिपरिया के बी.डी.ओ विवेक रंजन, सी.ओ रामजी प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, पूर्व प्रमुख रविरंजन कुमार उर्फ टनटन, ये सभी इस दौरे में शामिल थे। आपको बता दें कि अब इनमें से कई अधिकारियो का तबादला हो चुका है।
इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने इस दावे की सच्चाई जानने के लिये लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत है। इस तस्वीर में मैं ज़रूर मौजूद हूँ, पर कुर्ता पायजामा पहने हुये शख्स मैं नहीं बल्की लखीसराय के तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा है। इस तस्वीर में बायी ओ नीले लाइनिंग वाले टी-शर्ट में जो शख्स है, वह मैं हूँ। मैंने और पीछे खड़े अधिकारियों ने लाइफ जैकेट पहना हुआ है। यह तस्वीर पिछले साल की है जब हम सब नाव में सवार हो कर लखीसराय में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे।“
Read Also: परभणी के एक हेड कांस्टेबल के डांस के वीडियो को संजय राउत का बता वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें कुर्ता पायजामा पहने हुये शख्स डीएम संजय कुमार सिंह नहीं है। वे लखीसराय के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा है।
Title:तस्वीर में कुर्ता पायजामा पहने अधिकारी लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह नहीं है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…