Political

महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ प्रदर्शन के दावे से दिल्ली का पुराना वीडियो वायरल…

जनवरी 2024 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर विभिन्न संगठनों द्वारा ईवीएम हटाने की मांग पर प्रदर्शन के वीडियो को महाराष्ट्र चुनाव से जोड़ा जा रहा है।

अभी हाल ही में महाराष्ट्र में विधान सभा के चुनाव खत्म हुए, जिनमें बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन को 235 सीटों पर जीत मिली। वहीं हार का मुँह ताकती हुई विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी केवल 49 सीटों पर ही सिमटकर रह गयी। नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस अपनी हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ रही है। जिसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ईवीएम से चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे हैं। जबकि एनसीपी नेता शरद पवार ने चुनाव आयोग से विपक्ष को ईवीएम की जांच करने का मौका मिले इसकी डिमांड की है। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें एक भीड़ को ‘ईवीएम हटाओ देश बचाओ’ के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। यूज़र्स वीडियो को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं। साथ ही यह दावा कर रहे हैं कि वहां लोगों ने अब ईवीएम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

वो भाई तो महाराष्ट्र में Evm हटाने को लेकर जनता का जन सैलाब सड़क पर उतर गया है, अब बीजेपी का सफाया निश्चित तौर पर दिखाई दे रहा है ? पूरा विपक्ष बहुत जल्द एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की जल्द करेगी तैयारी, सूत्र

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले यह पता लगाया कि क्या महाराष्ट्र के हालिया चुनाव के बाद ईवीएम हटाने की मांग को लेकर इस तरह का प्रदर्शन किया गया है ? परिणाम में हमें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली। फिर हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने से हमें सोशल मीडिया पर पोस्ट मिले जिसमें इस वीडियो को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम के खिलाफ हुए प्रदर्शन का बताया गया है। हमने देखा कि एक्स अकाउंट पर एक यूज़र द्वारा (आर्काइव) इसी वीडियो को 31 जनवरी 2024 में पोस्ट करते हुए वीडियो को जंतर-मंतर पर ईवीएम के खिलाफ हुए प्रदर्शन का बताया है। 

एक और एक्स यूज़र द्वारा इसी वीडियो को 31 जनवरी 2024 में पोस्ट किया गया है। इससे इतनी बात यही साबित हो जाती है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है।

हमारे और पड़ताल करने पर हमें 24 फरवरी 2024 को स्पेशल इंडिया न्यूज़ नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियोअपलोडेड मिला। यहां पर शुरुआत में (आर्काइव) वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। बताया गया है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम के खिलाफ यह प्रदर्शन हुआ था।

इसके अलावा हमने जय भीम गुजरात नाम के (आर्काइव) यूट्यूब चैनल पर 31 जनवरी 2024 में इस प्रदर्शन के दूसरे वीडियो को अपलोड देखा। वीडियो में उन्हीं नारों को सुना जा सकता है जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है। यहां भी वीडियो को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन का ही बताया गया है।

हमें मिली अमर उजाला की वेबसाइट पर 31 जनवरी को छपी खबर के अनुसार ईवीएम के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा और बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 22 संगठनों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। रिपोर्ट में भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम का बयान भी शामिल है।

अंत में हमने इस खबर पर स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली में कार्यरत पत्रकार काजल सिंह से संपर्क किया जो उस दौरान ख़बर को कवर करने मौजूद थी। उनके द्वारा वायरल दावे का खंडन करते हुए यह बताया गया कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि दस महीने पुराना है। जब लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को खत्म करने व सभी चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था।

इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि ईवीएम के विरोध में दिल्ली में पुराने आंदोलन के वीडियो को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़ कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि महाराष्ट्र में ईवीएम के खिलाफ हालिया प्रदर्शन के दावे से वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली का है। जब जंतर मंतर पर बीते लोकसभा चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रदर्शन किया गया था।

Title:महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ प्रदर्शन के दावे से दिल्ली का पुराना वीडियो वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

8 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

8 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago