False

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा हार स्वीकार करने वाला वीडियो एडिटेड  है…

10 मई 2025 को, भारत सरकार ने घोषणा की कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौता हो गया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने दोपहर 3:35 बजे अपने भारतीय समकक्ष से संपर्क किया और दोनों पक्ष उसी दिन सुबह 5:00 बजे IST तक गोलीबारी बंद करने पर सहमत हुए। हालाँकि, बाद में भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तान ने समझौते के लागू होने के कुछ ही घंटों बाद इसका उल्लंघन किया। जवाब में, मिस्री ने पुष्टि की कि भारतीय सशस्त्र बल युद्ध विराम उल्लंघन का कड़ा और उचित जवाब दे रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान है।  इसमें  उन्होंने शक्तिशाली भारत के खिलाफ सहयोगी देशों से समर्थन की कमी और अलगाव के कारण युद्ध विराम की घोषणा की है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पाकिस्तान हार मान रहा है, उनके प्रधानमंत्री को सुनिए.

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने शहबाज शरीफ और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कीवर्ड सर्च किए। इससे हमें युद्ध विराम समझौते के बाद पाकिस्तानी जनता को संबोधित करते हुए उनका आधिकारिक भाषण मिला।हमें ऐसी कोई बयान नहीं मिली, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 10 मई  के युद्धविराम समझौते के बाद संसदीय संबोधन के दौरान अपनी  हार स्वीकार करते हुए बयान दिए हो।

पड़ताल में आगे हमने वायरल वीडियो का मूल वीडियो ढूंढना शुरु किया।हमें पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक  पीटीवी पार्लियामेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का पूरा वर्शन मिला। यह फुटेज ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई 2025 को संसद में शहबाज शरीफ के संबोधन का है।

मूल वीडियो में कहीं भी शरीफ ने वायरल क्लिप में बताए गए बयान नहीं दिए हैं। इसके अलावा, हमें इस दावे का समर्थन करने वाली कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट नहीं मिली कि उन्होंने संसद में ऐसी टिप्पणी की। निम्न में खबर देखें।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया । वायरल वीडियो की बारीकी से जांच करने पर, हमें संदेह हुआ कि इसे एडि़ट  किया गया था। सबसे पहले संकेत एक ही क्लिप को कई बार दोहराया जाना था, उदाहरण के लिए, शहबाज शरीफ के पीछे बैठा व्यक्ति कई बार बिल्कुल उसी तरह अपना हाथ हिलाता हुआ दिखाई देता है। इसके अलावा, 48 सेकंड के आसपास, शरीफ के सामने पोडियम पर रखी एक किताब अप्राकृतिक रूप से हवा में उठती हुई दिखाई देती है, जो डिजिटल हेरफेर होने का बताता है।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के  हमने पाया कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को हार स्वीकार करते हुए दिखाने वाला वीडियो एडिटेड है।

Title:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा हार स्वीकार करने वाला वीडियो एडिटेड है…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

फरवरी 2025 में बांग्लादेश के खिलगांव में हुए सिलेंडर विस्फोट का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बार-बार हो रहे सीजफायर उल्लंघन ने एक बार फिर दोनों देशों के…

5 hours ago

लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का 2015 में हो चूका  है निधन, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

किरण शेखावत के पुराने वीडियो को भारत-पाक के हालिया संघर्ष से जोड़ कर शेयर किया…

10 hours ago

बलूचिस्तानियों का ऑपरेशन सिंदूर पर जश्न मनाने के दावे से 2024 का पुराना वीडियो वायरल…

ऑपरेशन सिंदूर पर बलूचिस्तानियों के जश्न मनाने का फर्जी दावा वायरल किया जा रहा है,…

11 hours ago

लाहौर में 2020 में लगी आग के वीडियो को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से जोड़कर वायरल…

भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है,…

15 hours ago

टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…

4 days ago