Missing Context

मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर करीब नौ साल पहले हुए ट्रेन हादसे का वीडियो हालिया दावे से वायरल…

अनियंत्रित हो कर प्लेटफॉर्म से टकराने वाला ट्रेन हादसे का वीडियो नौ साल पहले का है यह अभी की घटना नहीं है।  

अभी हाल ही में पिछले चार दिनों में देश के अलग -अलग हिस्सों में हुए रेल हादसा हुआ। जिसकी वजह से भारतीय रेल की खामियों को गिनाते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक ट्रेन को अनियंत्रित हो कर प्लेटफॉर्म से टकराने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रेन की कुछ बोगियों को पटरियों से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि ये घटना हाल में हुई है। वीडियो में एक टेक्स्ट लिखा हुआ है जो इस प्रकार है…

एक और ट्रेन दुर्घटना ! प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने खोज के लिए जांच की शुरुआत में वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमने साल 2015 में घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स को देखा। 

इनमें हफपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार जो 29 जून, 2024 की है में यह बताया गया कि मुंबई की मशहूर लोकल ट्रेन चर्चगेट स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई थी। जब ये ट्रेन बफर स्टॉप को तोड़ते प्लैटफॉर्म के ऊपर चढ़ गई थी। रिपोर्ट में वायरल वीडियो से लिए गए एक स्क्रीनग्रैब का इस्तेमाल किया गया है साथ ही घटना से सम्बंधित एक सीसीटीवी फुटेज को भी दर्शाया गया है। 

आर्काइव

नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर भी घटना से जुड़ी रिपोर्ट को देखा जा सकता है। इसमें लिखा गया था कि मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट लोकल ट्रेन तीन नंबर प्लैटफॉर्म पर बफर तोड़ते हुए प्लैटफॉर्म के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य लोगों को भी चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि जैसे ही ट्रेन बफर से टकराई, वह पटरी से हटकर प्लैटफॉर्म से टकराई और उस पर चढ़ गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं बताई गई है। 

आर्काइव

इस घटना से संबंधित हमने कुछ वीडियो रिपोर्ट्स भी देखें। बीबीसी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 29 जून 2015 में हादसे की सीसीटीवी फुटेज के साथ जानकारी साझा की थी। हादसा ऐसे हुआ कि जब मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे निकल गई थी तो इसमें कुछ लोग घायल हो गए थें।चर्चगेट स्टेशन के अधिकारियों ने हादसे का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था। इस हादसे में पांच यात्री घायल हो गए और ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गई थीं। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना के लिए मानवीय भूल को जिम्मेदार ठहराया था। 

आर्काइव

साल 2015 में इंडिया टीवी (आर्काइव) और आजतक (आर्काइव) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी हादसे से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट पेश किए गए हैं। इसलिए ये साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो पुराना है जब यह हादसा मुंबई में हुआ था।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को गलत पाया है। असल में वायरल वीडियो नौ साल पुरानी घटना का है। जब मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर हादसे का शिकार हुई थी।इसका हाल की घटना से कोई संबंध नहीं है।

Title:मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर करीब नौ साल पहले हुए ट्रेन हादसे का वीडियो हालिया दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago