False

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था।

भारत की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव देखे जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तमाम सोशल मंचों पर कई भ्रामक पोस्ट वीडियो साझा किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक फाइटर जेट जमीन पर क्रैश हुआ पड़ा है और उसमें से धुआं भी निकल रहा है। कुछ लोग है जो क्रैश हुए जेट को देख रहे हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने एक भारतीय जेट राफेल को बहावलपुर में मार गिराया है। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है….

पाकिस्तान वायु सेना ने बहावलपुर, पाकिस्तान के पास भारतीय वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया। आज तक पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायु सेना के छह विमानों को मार गिराया जा चुका है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से कीफ्रेम लेकर उसे गूगल इमेज से रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो Lustermore.info  नाम की वेबसाइट पर मिला। यहां पर वीडियो को 15 अप्रैल 2025 में शेयर किया गया था। हमने देखा हमने देखा कि एक ही फ्रेम में वीडियो से संबंधित तस्वीरें पोस्ट की गई थी। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया था, “मिराज 5 DPA2, 15 अप्रैल 2025 पाकिस्तान।” नतीजतन, यह स्पष्ट हुए कि वीडियो पुराना है और लड़ाकू विमान पाकिस्तान का है। 

मिली जानकारी के आधार पर, हमने और खोज की, पता चला कि यही वीडियो 15 अप्रैल, 2025 को रॉयन्यूज इंग्लिश यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। ऐसे में समझा जा सकता है कि यह पलहगाम हमले से भी पहले का वीडियो है।

हमने पाया कि न्यूज़ ड्रम वेबसाइट ने भी वायरल वीडियो से तस्वीर का उपयोग करके एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि “पाकिस्तान वायु सेना का मिराज वी लड़ाकू विमान लाहौर, पाकिस्तान से 350 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में रट्टा तब्बा क्षेत्र में एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि विमान में सवार दो पाकिस्तानी वायु सेना के पायलट बच गए, लेकिन लड़ाकू विमान में आग लग गई थी।“

हमें यही वीडियो 16 अप्रैल 2025 को एयर फाइटर्स नाम के इंस्टाग्राम चैनल पर भी इसी जानकारी के साथ अपलोड किया हुआ मिला। 

https://www.instagram.com/reel/DIg7Z_KIMwV/?utm_source=ig_web_copy_link

हमें इंडिया टीवी न्यूज़ की वेबसाइट पर 16 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट मिली। इसमें भी यहीं बताया गया था कि पाकिस्तान वायु सेना का मिराज वी रोस प्रशिक्षण विमान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वेहारी जिले के उपनगरीय इलाके रत्ता टिब्बा के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो इसी साल का अप्रैल के महीने का है, जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। उसी वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि, भारतीय वायु सेना के राफेल फाइटर जेट को पाकिस्तान ने बहावलपुर के पास मार गिराया। 

Title:पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

21 hours ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

3 days ago