ज़मीन में जिंदा मिले नवजात शिशु का वीडियो मोरक्को में आए भूकंप का नहीं, बल्कि कानपुर का है…..
मोरक्को के हाई एटलस पर्वतों में आए भूकंप की वजह से देश के सबसे नजदीकी शहर मराकेश में कई ऐतिहासिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें कुछ लोग एक नवजात शिशु को जमीन के अंदर से निकालते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मोरक्को में हुई भूकंप में एक नवजात शिशु मलबे के नीचे जीवित पाया गया। जो अपने परिवार में केवल नवजात शिशु ही जीवित था, माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है।
वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- मोरक्को में हुई भुकंप के बाद एक नवजात शिशु मलबे के नीचे जीवित पाया गया। केवल नवजात शिशु ही जीवित था, माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया और मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वीडियो हमें जी न्यूज में प्रसारित मिला। 10 सितम्बर 2023 को प्रकाशित खबर के अनुसार कानपुर में एक औरत ने जन्म के बाद अपने ही नवजात को खेत में गड्ढ़ा खोदकर जिंदा गाड़ दिया।
बाद में वह रोता हुआ बच्चा किसी दूसरी औरत को मिला। जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में आगे हमें हिन्दुस्तान न्यूज में भी वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली। जिसके मुताबिक वायरल वीडियो कानपुर का है। कानपुर देहात में एक खेत के बीचों-बीच एक जीवित नवजात के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
न्यूज18 यूपी उत्तराखंड यूट्यूब चैनल में वायरल वीडियो और पूरी खबर को देखा जा सकता है। निम्न में पूरी खबर देखें।
आगे हमें कानपुर देहात पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में वायरल खबर को लेकर एक ट्वीट मिला। जिसमें कानपुर देहात पुलिस ने बच्चे की सुरक्षित होने की बात कही है। ट्वीट में लिखा गया है कि थाना मूसानगर क्षेत्र अंतर्गत गांव पुरंदर में एक नवजात शिशु के खेत में पडे होने की सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से अपना कर्तव्य निभाते हुए शिशु को सीएचसी देवीपुर में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया जिससे शिशु वर्तमान में स्वस्थ है ।
इस बात की स्पष्टीकरण के लिए हमने कानपुर देहात पुलिस से संपर्क किया, उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो कानपुर का है। वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
मोरक्को के मराकेश शहर में भूकंप-
मोरक्को में छह दशक के सबसे भीषण भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 2,122 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 1,293 मौतें अल हाउस प्रांत में हुई हैं। भूकंप में 2,059 लोग घायल हैं। इनमें से 1,404 की हालत गंभीर बताई गई है। भूकंप के कारण ऐतिहासिक शहर मराकेश व आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित दूरस्थ इलाकों में बचाव अभियान जारी है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भूकंप से तीन लाख लोगों के प्रभावित होने का अनुमान लगाया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि कानपुर में ज़मीन से ज़िंदा मिले नवजात शिशु का वीडियो मोरक्को में आए भूकंप का बताकर झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है। असल में कानपुर में एक औरत ने जन्म के बाद अपने ही नवजात को खेत में गड्ढ़ा खोदकर ज़िंदा गाड़ दिया था।
Title:ज़मीन में जिंदा मिले नवजात शिशु का वीडियो मोरक्को में आए भूकंप का नहीं, बल्कि कानपुर का है…..
Written By: Sarita SamalResult: False