17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। यह यात्रा कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” के आरोपों के लिए शरू की गई है। अब इस संदर्भ में एक विशाल भीड़ को दिखाता वीडियो शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ी भीड़ का वीडियो है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने इतिहास लिख दिया है. राहुल गांधी के कार्यक्रमों में आई भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तस्वीरें बयां कर रही है सच्चाई।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो हमें 26 जून 2025 को आरंभ टीवी द्वारा अपलोड किया हुआ मिला। यह राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा से पहले का है।
वीडियो का शीर्षक था, “भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा शुरू | वीडियो पुरी जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा की है।
पड़ताल में हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन एक इंस्टाग्राम रील में मिला। यहां पर भी जानकारी दी गई है कि ये वीडियो जगन्नाथ रथयात्रा का है।
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। वायरल वीडियो में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर को देखा जा सकता है। वायरल फुटेज की तुलना जगन्नाथ मंदिर के कुछ ड्रोन फुटेज से करने पर यह पुष्टि होती है कि यह वीडियो वास्तव में ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ओडिशा में जगन्नाथ रथ यात्रा रैली का एक वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के फुटेज के रूप में गलत तरीके से साझा किया जा रहा है।
Title:ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…
बुजुर्ग पत्नी से बदसलूकी कर रहे पति के जिस वीडियो को कर्नाटक का बताया जा…
आप के विधायक गोपाल इटालिया की वायरल तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर में कोई शख्स…
मुंबई शहर इस समय भारी मानसूनी बारिश से जूझ रहा है। पिछले पाँच दिनों में…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर…
बिहार में जारी राहुल गांधी की यात्रा से जोड़ कर उनके पुराने वीडियो को साझा…