यह वीडियो मौजूदा इजरायल -ईरान युद्ध से सम्बंधित नहीं है। वीडियो अक्टूबर 2023 का है और उस वक़्त हमास के किये गए हमले से जुड़ा हुआ है।
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दिखाई देता है कि इंटरव्यू के दौरान पहले सायरन बजती है फिर धमाके की आवाज आती है। ऐसे में वहां मौजूद प्रेस को इंटरव्यू दे रहा एक शख्स और कुछ लोग भागते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने दावा किया है कि यह ईरान की तरफ से इजरायल पर किये गये हमले का वीडियो है। जिससे बचने के लिए इजरायली नेता इस तरह भाग रहे हैं। पोस्ट के साथ लिखा कैप्शन इस प्रकार है…
इजरायली मंत्री मीडिया से बात कर रहा था तभी ईरानी मिसाइल आ गिरी तो भाग खड़े हुए गांव फट गई यl हूदी की
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वायरल वीडियो के की- फ्रेम्स को गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें इससे ज़ुड़ी वीडियो रिपोर्ट सीबीएन न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 16 अक्टूबर 2023 को अपलोड की हुई मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, “सीबीएन क्रू और विदेशी अधिकारी एक इंटरव्यू के दौरान हमास के रॉकेट के हमले से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। हालांकि, इजरायल की आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर रॉकेट्स को बीच हवा में ही रोक लिया था।“
और सर्च किये जाने पर हमें यहीं वायरल वीडियो तुर्किये की एक न्यूज वेबसाइट के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अपलोडेड मिला। वीडियो 16 अक्टूबर 2023 को पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ उपलब्ध जानकारी के अनुसार, “इजरायली नेता डैनी डेनॉन, गाजा में इजरायली सेना का समर्थन करने गए थे।” लेकिन जैसे ही “हमास ने हमला कर दिया” की घोषणा हुई, वो अपने सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के साथ वहाँ से भाग खड़े हुए।“
अपनी पड़ताल में हमने यह पाया कि 16 अक्टूबर 2023 को इस वीडियो को इजरायल- अमेरिकी लेखक जोएल सी रोजेनबर्ग ने भी अपने एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ दी गयी जानकारी के अनुसार, वीडियो को हमास हमले से सम्बंधित बताया गया है।
इसलिए स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि इंटरव्यू के दौरान इजरायली नेता के भागने का वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि अक्टूबर 2023 का है, जो हमास हमले से सम्बंधित है। वीडियो अभी चल रहे इजरायल-ईरान तनाव से सम्बंधित नहीं है।
Title:इंटरव्यू के बीच इजरायली नेता का हमास हमले से बचने के दौरान भागने का पुराना वीडियो मौजूदा ईरान- इजरायल तनाव से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को क्रेन से लटकाए जाने का एक वीडियो तेजी से…
इज़रायल को समर्थन देते हुए अमेरिका ने हाल ही में ईरान के सैन्य ठिकानों पर…
बिहार में महिलाओं को बांटे जाने वाले मुफ्त सैनिटरी पैड के भीतर नहीं है राहुल…
इजरायल की संसद में सांसदों के बीच मारपीट का नहीं है यह वायरल वीडियो, दावा…
उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…