False

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो फैलाया जा रहा है

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रचंड बदला लेने किए, भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने एयर स्ट्राइक करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीक हमला किया। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ इमारतों में भयानक आग लगी हुई दिख रही और काले धुएं का गुब्बार उठता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, वीडियो ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तरफ से देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ठिकानों पर बम गिरा कर किए गए हमले का है। वहीं वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है….

भारत के फाइटर विमान ने उपर से गिराया बम, अब हो रहा पूरा पाकिस्तान तबाह, पकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हुए हेरान

इंस्टाग्राम लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें Kanal13 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन अपलोड किया हुआ मिला। यह वीडियो 30 अप्रैल को अपलोड किया गया है। इसके साथ लिखे विवरण के अनुसार, वीडियो जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में रेलवे बाजार में भीषण आग लगने का है, जिसे बुझाने के लिए करीब एक दर्जन दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। व्यापारियों के अनुसार, आग सुबह लगभग 6:00 बजे लगी और जल्द ही 15,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेकेंड हैंड कपड़े, सब्जियां और फलों के गोदाम जल गए। एमटावरी टीवी ने आपातकालीन प्रबंधन सेवा का हवाला देते हुए बताया कि आग ने कपड़े, फल और सब्जियों के गोदामों के साथ-साथ अन्य भंडारण सुविधाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आपातकालीन प्रबंधन सेवा के अनुसार, घटना के परिणामस्वरूप कोई हताहत नहीं हुआ। आगजनी के घटना की वजह अज्ञात बताई गई।

हमें OC Media के फेसबुक पेज पर 30 अप्रैल को इस घटना से संबंधित वीडियो न्यूज पोस्ट किया मिला।यहां पर शेयर किए गए वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से दिखाई देते हैं। जबकि जानकारी के अनुसार, त्बिलिसी के स्टेशन स्क्वायर मार्केट में भीषण आग लगने से कई गोदाम जलकर खाक हो गए थें। लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।

इसके अलावा AnewZ के यूट्यूब चैनल पर भी घटना से संबंधित वीडियो न्यूज को देखा जा सकता है, जिसे  30 अप्रैल को अपलोड किया गया था।

इन सबके आलावा हमने पीआईबी की प्रेस रिलीज को देखा, जिसके हवाले से यह बताया गया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओजेके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ढांचे पर हमला किया, जिन्होंने वहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और उन्हें निर्देशित किया। यह कदम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया था। इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया था। 

साथ ही एएनआई के एक्स हैंडल पर 7 मई को पोस्ट किए गए भारतीय सेना की प्रेस कॉफ्रेंस की वीडियो को भी देख सकते हैं, जिसमें भारतीय सेना के हमले के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। 

इस प्रकार से स्पष्ट है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो गलत रूप से शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर, जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो गलत दावे वायरल किया जा रहा है। वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है।

Title:जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

18 hours ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

2 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

2 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

2 days ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

2 days ago