खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी तरह भ्रामक है वायरल दावा…

इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो दिल को काफी दहला देने वाला है, साथ ही मन को विचलित करने वाला भी है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक घर के फर्श पर कुछ छोटे और बड़े बच्चों समेत एक महिला का शव खून से लथपथ पड़ा है। वहीं कुछ महिला है जिनकी चीख पुकार की आवाज भी सुनाई दे रही है। हैरान कर देने वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है। जहां पर चोरी करने घुसे चोरों को कुछ नहीं मिलने पर पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। यह वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है…
UP के अमरोहा जिले के एक गांव में घर मे चोरी करने के इरादे से घुसे चोरों को जब कुछ हाथ ना लगा तो चोरों ने पूरे परिवार की बेदर्दी से हत्या कर दी चोरों गुंडों के हौसले बहुत बुलंद हो गए हैं
अस्वीकरण: वीडियो में दिख रहे दृश्य विचलित कर देने वाले हैं, कृपया अपने विवेक से देखें।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को सर्च करना शुरू किया। परिणाम में हमें अप्रैल 2024 के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जिनके अनुसार यह घटना पाकिस्तान के पंजाब राज्य के मुज़फ़्फ़रगढ़ ज़िले की अलीपुर तहसील के मुदवाला की बताई गई थी।
साथ ही ‘मालिक अब्दुल क़य्यूम’ नाम के एक पाकिस्तानी फेसबुक पेज पर यहीं वीडियो 11 अप्रैल 2024 को अपलोडेड है, जिसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में गरीबी और तंगी के चलते सज्जाद खोखर नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सात मासूम बच्चों की हत्या कर दी।
हमें इस मामले से जुड़ी कुछ न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं, जिनमें पाकिस्तानी मीडिया Voice Of Today के यूट्यूब चैनल पर 11 अप्रैल 2024 को एक वीडियो शेयर किया गया था। यहाँ पर वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर में सज्जाद ने गरीबी से तंग आकर अपनी पत्नी और सात बच्चों को मौत के घाट उतार डाला।
डॉन न्यूज की 11 अप्रैल 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले के अलीपुर की इस घटना में सज्जाद नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और सात बच्चों की हत्या की। वहीं रिपोर्ट में पुलिस की जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान कौसर माई, अनसा, कंजा, रमशा, मेहनाज, अनस, सुभान और 6 माह के नवजात मुन्जा के रूप में हुई थी। इस मामले में पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना का संज्ञान लेते हुए आईजी से रिपोर्ट मांगी थी।
आगे सर्च के दौरान हमें यूपी पुलिस के एक्स हैंडल पर वायरल दावे का खंडन करने वाला पोस्ट मिला। इसमें बताया गया है कि वीडियो पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में साल 2024 की घटना का है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सात बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। वहीं पोस्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर के कुछ लोगों ने पाकिस्तान के इस वीडियो को यूपी के मुरादाबाद का बता कर शेयर किया था। पोस्ट में वीडियो वायरल करने के मामले में तीन आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी भी दी गई है।
इसलिए स्पष्ट हुआ जा सकता है कि वायरल वीडियो में दिख रही घटना का संबंध यूपी के अमरोहा से नहीं है, यह पाकिस्तान की पुरानी घटना का वीडियो है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, एक परिवार की सामूहिक हत्याकांड का वायरल यह वीडियो यूपी के अमरोहा से नहीं है। असल में यह घटना पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ की है। जहां पर सज्जाद नाम के एक शख्स ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी पत्नी समेत बच्चों की हत्या की थी। उसी वीडियो को भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।

Title:पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
