वायरल वीडियो जापान का है जब 2011 में सुनामी के बाद बाढ़ आ गई थी।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में इन दिनों बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देवभूमि में भारी बारिश लोगों पर आफत बन कर टूट रही है। कहीं पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो रहे हैं तो नदियां भी उफान पर है। इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसमें दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से भयंकर बाढ़ के बीच कई गाड़ियां कागज के नाव जैसे बह रही हैं और कुछ कंटेनर भी पानी में तैर रहे हैं। यूज़र का दावा है कि बारिश के बाद हरिद्वार में ऐसे हालात हो गए। वीडियो के टेक्स्ट में टुडे इन हरिद्वार लिखा देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम लिंक । आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें जापान के एक प्रमुख समाचार आउटलेट TBS NEWS DIG के यूट्यूब चैनल पर एक ऐसा ही वीडियो मिला। यह वीडियो 25 फरवरी, 2021 को अपलोड किया गया था, जिसके जापानी शीर्षक में बताया गया था कि यह 11 मार्च, 2011 को जापान के मियाको तट पर आई घातक सुनामी का वीडियो है।
इसी तरह के दृश्य हमें द मिरर और डेली प्रेस के 2011 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी देखा। इन दोनों के अनुसार वीडियो हरिद्वार का नहीं बल्कि 2011 में जापान में आई सुनामी का वीडियो है।
वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को हम एक और जापानी मीडिया आउटलेट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन से पता चलता है कि वायरल वीडियो जापान में आई सुनामी के दौरान के ही है जो 11 साल पहले का है।
सुनामी की शुरुआत जापान में आए सबसे शक्तिशाली भूकंप से हुई थी, जिसकी तीव्रता 9.0 थी। सुनामी की लहरें तोहोकू क्षेत्र के मियाको तट पर कारों और कंटेनरों को बहा ले गईं। इस आपदा में जापान में करीब 20 हज़ार लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए थें।
इसलिए हम कह सकते हैं कि वीडियो हरिद्वार का नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, जापान में 2011 में आई सुनामी का वीडियो हरिद्वार बाढ़ के नाम पर गलत तरीके से वायरल जो रहा है।
Title:हरिद्वार में हाल में हुई बारिश के दावे से जापान का पुराना वीडियो वायरल….
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…