False

हरिद्वार में हाल में हुई बारिश के दावे से जापान का पुराना वीडियो वायरल….

वायरल वीडियो जापान का है जब 2011 में सुनामी के बाद बाढ़ आ गई थी। 

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में इन दिनों बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देवभूमि में भारी बारिश लोगों पर आफत बन कर टूट रही है। कहीं पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो रहे हैं तो नदियां भी उफान पर है। इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसमें दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से भयंकर बाढ़ के बीच कई गाड़ियां कागज के नाव जैसे बह रही हैं और कुछ कंटेनर भी पानी में तैर रहे हैं। यूज़र का दावा है कि बारिश के बाद हरिद्वार में ऐसे हालात हो गए। वीडियो के टेक्स्ट में टुडे इन हरिद्वार लिखा देखा जा सकता है।

इंस्टाग्राम लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें जापान के एक प्रमुख समाचार आउटलेट TBS NEWS DIG के यूट्यूब चैनल पर एक ऐसा ही वीडियो मिला। यह वीडियो 25 फरवरी, 2021 को अपलोड किया गया था, जिसके जापानी शीर्षक में बताया गया था कि यह 11 मार्च, 2011 को जापान के मियाको तट पर आई घातक सुनामी का वीडियो है। 

आर्काइव

इसी तरह के दृश्य हमें द मिरर और डेली प्रेस के 2011 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी देखा। इन दोनों के अनुसार वीडियो हरिद्वार का नहीं बल्कि 2011 में जापान में आई सुनामी का वीडियो है।

वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को हम एक और जापानी मीडिया आउटलेट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन से पता चलता है कि वायरल वीडियो जापान में आई सुनामी के दौरान के ही है जो 11 साल पहले का है। 

सुनामी की शुरुआत जापान में आए सबसे शक्तिशाली भूकंप से हुई थी, जिसकी तीव्रता 9.0 थी। सुनामी की लहरें तोहोकू क्षेत्र के मियाको तट पर कारों और कंटेनरों को बहा ले गईं। इस आपदा में जापान में करीब 20 हज़ार लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए थें।

इसलिए हम कह सकते हैं कि वीडियो हरिद्वार का नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, जापान में 2011 में आई सुनामी का वीडियो हरिद्वार बाढ़ के नाम पर गलत तरीके से वायरल जो रहा है।

Title:हरिद्वार में हाल में हुई बारिश के दावे से जापान का पुराना वीडियो वायरल….

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago