उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो, तीन वर्ष पहले हिमाचल के सोलन जिले में आई बाढ़ का है।
अभी हाल ही में 5 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली में बादल फटने से खीर गंगा में आई बाढ़ ने बड़ी तबाही मचाई। इस त्रासदी में कई घर और बहुमंजिला इमारतें पानी के बहाव में ताश के पत्तों की तरह बह गए। हर तरफ तबाही का मंजर है और धराली में बचाव अभियान अभी भी जारी है। इसी से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक जगह पर पानी का तेज बहाव दिख रहा है और एक पत्थर पर फंसे हुए कुछ युवक दिख रहे हैं। इस बीच वहां मौजूद लोग उन युवकों को रस्सी के सहारे खींचकर तेज बहाव से बाहर निकालते दीखते हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में आई त्रासदी का है।
धरौली गांव का नया वीडियो आया सामने
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वायरल वीडियो Himacahal Abhi Abhi Live के फेसबुक अकाउंट पर 28 जुलाई 2022 को पोस्ट किया हुआ मिला। वीडियो के साथ लिखे विवरण के अनुसार, “यह हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र के रामशहर के पास गुरु कुंड का वीडियो है, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में 5 प्रवासी युवक चिकली नदी में आई तेज बहाव के बीच एक पत्थर पर फंस गए थे। घंटों मशक्कत के बाद पांचों युवकों को स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल था।“
फिर हमें देवभूमि मिरर नाम के फेसबुक अकाउंट द्वारा 29 जुलाई 2022 को किया गया पोस्ट भी मिला। इसमें बताया गया था कि उत्तर प्रदेश के पांच युवक गुरुकुंड घूमने के लिए आए थे, तभी सेल्फी लेने के लिए नदी में उतर गए। तभी अचानक बाढ़ आई और वो लोग नदी में ही फंस गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बहेड़ी निवासी मनोज कुमार और उनके रिश्तेदार आनंद शर्मा ने उन युवकों को नदी में फंसा हुआ देखा, तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद और रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला था।
इसके अलावा हमें नालागढ़ के ही एक फेसबुक अकाउंट से 28 जुलाई 2022 को किया गया पोस्ट मिला, जिसमें हम वायरल वीडियो से जुड़े कुछ वीडियोज को अलग-अलग एंगल से शेयर किया हुआ देख सकते हैं।
इस वीडियो को 28 जुलाई 2022 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया है, जिसके अनुसार घटना हिमचाल प्रदेश की बताई गई है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि बाढ़ में फंसे लोगों का वायरल हो रहा है यह वीडियो, उत्तरकाशी के धराली में अभी आई त्रासदी का नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में तीन साल पहले आई बाढ़ का है।
Title:हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में आए बाढ़ का तीन साल पुराना वीडियो, उत्तरकाशी के धराली के रूप में वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों का एक बड़ा समूह…
चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी ले जाती वायरल यह तस्वीर असली नहीं एडिटेड है। उत्तराखंड के…
हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…
जमीन पर पड़ी हुई लाशों की तस्वीर का देवभूमि उत्तराखंड में आई आपदा से नहीं…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक महिला…
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…