Political

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर थप्पड़ मारने का दो साल पुराना वीडियो हाल के दावे से वायरल…

बिहार के सीएम नितीश कुमार को थप्पड़ मारने वाला वीडियो अभी का नहीं बल्कि दो साल पहले का है।

सोशल मीडिया पर बिहार के सीएम नितीश कुमार का 25 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करता है। तभी वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत ही उस युवक पर काबू पाते हुए उसे वहां से हटा देते हैं। यूज़र्स वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि हाल में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। वहीं वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया. ये घिनौना कार्य जिसने भी किया उसको पुलिस द्वारा जमके तोड़ना चाहिए जिससे की आगे से कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य कर सके। विरोध अपनी जगह है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने जांच की शुरुआत में संबंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। जिसके परिणाम में हमने नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 28 मार्च 2022 को एक रिपोर्ट प्रकाशित देखा। इसमें हमें वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाई दिए। खबर के अनुसार घटना बिहार के बख्तियारपुर की थी जब सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक युवक ने सरेआम थप्पड़ मारने की कोशिश की थी। लेकिन थप्पड़ उनकी बाह में लगा था। इससे हमें इतना तो समझ गया कि मामला अभी का नहीं बल्कि पुराना है। 

आर्काइव

हालंकि इसी खबर में आगे बढ़ने पर हमें पटना जिले के जनसंपर्क अधिकारी की तरफ से एक  प्रेस रिलीज के हवाले से मामले से जुड़ी जानकारी दिखाई दी। इसमें यह बताया गया था कि 27 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने गए थे। तभी एक युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मुख्यमत्री पर हमले का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया था।  उस युवक की पहचान शंकर कुमार वर्मा ऊर्फ छोटू, पिता श्री श्याम सुंदर वर्मा, निवासी- बख्तियारपुर नगर परिषद के रूप में हुई थी। जांच में यह भी पता चला कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है और उसने पहले आत्महत्या का प्रयास भी किया था। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने और उसकी चिकित्सा में जरूरी सहयोग देने का निर्देश दिया था। 

नवभारत टाइम्स के हवाले से

आर्काइव

इसी जानकारी के साथ हमने वीडियो रिपोर्ट को न्यूज़ 18 के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी देखा। 27 नवंबर 2022 को पोस्ट हुए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारा गया था। जिसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे तुरंत घसीटकर दूर ले जाया गया था। 

आर्काइव

इस घटना पर 28 मार्च 2022 में द टेलीग्राफ (आर्काइव) और गुड न्यूज टुडे (आर्काइव) की रिपोर्ट को देखा जा सकता है। इनके अनुसार बख्तियारपुर में मानसिक रूप से अस्वस्थ्य शख्स ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया था। लेकिन युवक की मानसिक स्थिति के बारे में पता लगने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो असल में 2022 का है जब बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने गए थे। तभी मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्स ने नितीश कुमार पर हमला किया था। घटना हाल की नहीं है। 

Title:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर थप्पड़ मारने का दो साल पुराना वीडियो हाल के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

2 days ago

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

3 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

4 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

4 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

4 days ago