Social

जूस में पेशाब मिलाती महिला का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल…

अप्रैल 2016 की कुवैत की एक घटना को हाल का बता कर गलत सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर काफी हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि किसी घर में काम करने वाली एक महिला जूस में अपना पेशाब मिला रही है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इस महिला का नाम फरीदा खातून है और वह हिंदू घर के मालिक के जूस में पेशाब मिला रही है। दावा ये भी है कि घर का मालिक समाजवादी पार्टी का नेता है।पोस्ट वायरल करते हुए कैप्शन में यह लिखा गया है…

घरेलू नौकरानी फरीदा खातून को कैमरे में उस समय कैद किया गया जब वह हिंदू गृहस्वामी को जूस परोसने से पहले उसमें अपना मूत्र मिला रही थी। मकान मालिक समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है। मेरा विश्वास करो, आप उनके लिए सिर्फ काफिर हैं इसलिए अपनी नौकरानी, नौकर, कार्यकर्ता और सहायक को सावधानी से चुनें।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को लेकर गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। परिणाम में हमें कुछ रिपोर्ट्स मिली, जिनके हवाले से यह पता चला कि ये वीडियो कुवैत का है।

सऊदी अरब के एक मीडिया आउटलेट Akhbaar24 की वेबसाइट पर 26 अप्रैल 2016 को प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत में घर में काम करने वाली मेड को अपने मालिक के जूस में पेशाब मिलाते हुए पकड़ लिया गया था। इस घिनौनी वारदात में एक दूसरी मेड ने रसोई में उसकी मदद की थी और उसके जाने के बाद आरोपी मेड ने एक गिलास में पेशाब करके उसे जूस में मिला दिया था।  

वायरल इस वीडियो को ‘Derwaza Kuwait’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी 24 अप्रैल 2016 को शेयर किया गया था। जिससे इतना तो यहीं स्पष्ट हो गया कि घर किसी समाजवादी पार्टी के हिदू नेता का नहीं है, और वीडियो भारत का भी नहीं है।

थोड़ा और खोज करने पर हमें मिली डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार,वीडियो को कुवैत का बताया गया है, जहां इस नौकरानी को अपने मालिक के जूस में पेशाब मिलाते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया था। परिवार को नौकरानी पर शक हुआ था, जिसके बाद कैमरे को छिपाकर लगाया गया था। मेड परिवार के मुखिया के जूस में पेशाब मिला रही थी। कैमरे में दो महिलाओं को काम करते हुए और एक महिला को जूस बनाते हुए कैद किया गया था।  महिला ने जूस बनाकर उसे रख दिया और दूसरी नौकरानी ने उसमें अपना पेशाब मिला दिया था। रिपोर्ट 6 अप्रैल 2016 में प्रकाशित की गई थी। 

Arabi21 की 2016 की एक अन्य न्यूज रिपोर्ट भी यही बताती है कि यह घटना कुवैत में हुई थी। 

अधिक सर्च करने पर हम यह जानने में सफल हुए कि इस घटना को कई अंग्रेजी न्यूज आउटलेट टेलीग्राफी, जी न्यूज और कश्मीर ऑब्जर्वर की तरफ से कवर किया गया था। इनके अनुसार परिवार को लंबे समय से इस बात का  शक था कि उनके घर में काम करने वाली मेड उनके पेय पदार्थों में कुछ मिलाती है, शक होने पर रसोई में कैमरा लगाने का फैसला किया जाता है। जहां पर मेड की ये हरकत कैमरे में कैद हो जाती है।

इस प्रकार से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में दिख रही घटना का संबंध भारत से नहीं है बल्कि ये कुवैत की 2016 की घटना है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वीडियो लगभग 9 साल पुराना है जब कुवैत के एक परिवार ने अपने घर में काम करने वाली मेड को जूस में पेशाब मिलाते हुए पकड़ लिया था। ये वीडियो न तो भारत का है और न ही समाजवादी पार्टी के किसी नेता का घर है। वीडियो को भारत का बता कर झूठे सांप्रदायिक दावे से फैलाया जा रहा है।

Title:जूस में पेशाब मिलाती महिला का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

22 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

22 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago