False

पानी से भरी सड़क में बाइक से गिरती महिला और बच्चे का कराची का वीडियो भारत के नाम पर वायरल…

वायरल वीडियो कराची का है जिसे भारत का बता कर गलत दावे से फैलाया जा रहा है।

देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही जोरदार बारिश ने काफी दिक्क्तें बढ़ा दी है। बादल फटने और बाढ़ के कारण हर तरफ से जानमाल के नुकसान की खबरें आ रही है।  इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सड़क पर पानी भरा हुआ नज़र आ रहा है। तभी एक बाइक पर बैठी हुई महिला व बच्चा उसमें नीचे गिरता है। आदमी बच्चा और महिला दोनों को उठाता है तो कुछ लोग उनकी मदद करते हुए दिखाई देते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर करते हुए भारत का बता रहे है। साथ ही दावा कर रहे हैं कि विकास के नाम पर होने वाले घोटालों के कारण देश की बुनियादी ढांचे भी खराब है। यह वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर हो रहा है…

हम रोड टेक्स क्यों देते है..? देश भष्ट्राचार की भेंट चढ़ चुका है,! विकास के नाम पर घोटाले!

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो पाकिस्तानी एक्स हैंडल्स द्वारा शेयर किया गया था। 20-21 अगस्त को यह वीडियो पोस्ट करते हुए इसे पाकिस्तान के कराची का बताया गया है।

आगे खोज करने पर हमें यहीं वीडियो The Times of Karachi के फेसबुक पेज पर भी मिला, जिसे 20 अगस्त 2025 को पोस्ट किया गया था। मौजूद जानकारी के अनुसार,“यह वीडियो कराची का है, जब महिला बाइक से नीचे गिर गई थी और महिला ने बच्चे को बचा लिया था।“

https://www.facebook.com/reel/1506897980478049

फैक्चर नाम के एक फेसबुक पेज भी वीडियो साझा करते हुए जानकारी साझा की गई है कि कराची में जलभराव वाली सड़क पर एक छिपे हुए गड्ढे से टकराने के बाद एक मां और बच्चा मोटरसाइकिल से गिर गए, जिससे मानसून के मौसम में शहर की बुनियादी ढांचे की विफलता उजागर हुई। इस घटना से नागरिकों में आक्रोश फैल गया, जो परिवारों को खतरे में डालने के लिए सरकारी लापरवाही और खराब जल निकासी व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे थें।

https://www.facebook.com/reel/1145137364148214

वहीं हमें यह वीडियो thescoopwatch नाम से एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम पर 20 अगस्त 2025 को शेयर किया हुआ मिला। जिसके अनुसार,”कराची में दिल दहला देने वाला दृश्य में बाढ़ के बीच महिला और बच्चा बाइक से गिर गए।”

https://www.instagram.com/reel/DNla3_rzjC4/?utm_source=ig_web_copy_link

यह वीडियो हमें और भी कई अन्य यूजर्स द्वारा अगस्त 2025 को कराची का बताकर शेयर किया हुआ मिला। इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, बाइक से नीचे गिरती महिला का वायरल वीडियो भारत से नहीं पाकिस्तान के कराची में हुई एक घटना का है, जिसे अब गलत व भ्रामक दावे के साथ साझा किया जा रहा है।

Title:पानी से भरी सड़क में बाइक से गिरती महिला और बच्चे का कराची का वीडियो भारत के नाम पर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

लालू प्रसाद यादव का कांग्रेस को सीट देने से इनकार करने वाला पुराना बयान हालिया व भ्रामक दावे के साथ वायरल …

यह वीडियो अक्टूबर 2021 का है अभी का नहीं, और इस वीडियो का मौजूदा गठबंधन…

42 minutes ago

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…

45 minutes ago

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

1 day ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

1 day ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

1 day ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

1 day ago