वायरल वीडियो कराची का है जिसे भारत का बता कर गलत दावे से फैलाया जा रहा है।
देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही जोरदार बारिश ने काफी दिक्क्तें बढ़ा दी है। बादल फटने और बाढ़ के कारण हर तरफ से जानमाल के नुकसान की खबरें आ रही है। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सड़क पर पानी भरा हुआ नज़र आ रहा है। तभी एक बाइक पर बैठी हुई महिला व बच्चा उसमें नीचे गिरता है। आदमी बच्चा और महिला दोनों को उठाता है तो कुछ लोग उनकी मदद करते हुए दिखाई देते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर करते हुए भारत का बता रहे है। साथ ही दावा कर रहे हैं कि विकास के नाम पर होने वाले घोटालों के कारण देश की बुनियादी ढांचे भी खराब है। यह वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर हो रहा है…
हम रोड टेक्स क्यों देते है..? देश भष्ट्राचार की भेंट चढ़ चुका है,! विकास के नाम पर घोटाले!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो पाकिस्तानी एक्स हैंडल्स द्वारा शेयर किया गया था। 20-21 अगस्त को यह वीडियो पोस्ट करते हुए इसे पाकिस्तान के कराची का बताया गया है।
आगे खोज करने पर हमें यहीं वीडियो The Times of Karachi के फेसबुक पेज पर भी मिला, जिसे 20 अगस्त 2025 को पोस्ट किया गया था। मौजूद जानकारी के अनुसार,“यह वीडियो कराची का है, जब महिला बाइक से नीचे गिर गई थी और महिला ने बच्चे को बचा लिया था।“
https://www.facebook.com/reel/1506897980478049
फैक्चर नाम के एक फेसबुक पेज भी वीडियो साझा करते हुए जानकारी साझा की गई है कि कराची में जलभराव वाली सड़क पर एक छिपे हुए गड्ढे से टकराने के बाद एक मां और बच्चा मोटरसाइकिल से गिर गए, जिससे मानसून के मौसम में शहर की बुनियादी ढांचे की विफलता उजागर हुई। इस घटना से नागरिकों में आक्रोश फैल गया, जो परिवारों को खतरे में डालने के लिए सरकारी लापरवाही और खराब जल निकासी व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे थें।
https://www.facebook.com/reel/1145137364148214
वहीं हमें यह वीडियो thescoopwatch नाम से एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम पर 20 अगस्त 2025 को शेयर किया हुआ मिला। जिसके अनुसार,”कराची में दिल दहला देने वाला दृश्य में बाढ़ के बीच महिला और बच्चा बाइक से गिर गए।”
https://www.instagram.com/reel/DNla3_rzjC4/?utm_source=ig_web_copy_link
यह वीडियो हमें और भी कई अन्य यूजर्स द्वारा अगस्त 2025 को कराची का बताकर शेयर किया हुआ मिला। इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, बाइक से नीचे गिरती महिला का वायरल वीडियो भारत से नहीं पाकिस्तान के कराची में हुई एक घटना का है, जिसे अब गलत व भ्रामक दावे के साथ साझा किया जा रहा है।
Title:पानी से भरी सड़क में बाइक से गिरती महिला और बच्चे का कराची का वीडियो भारत के नाम पर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
राहुल गांधी के भाषण की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही…
वायरल वीडियो एडिटेड है, असल बयान में उन्होंने संविधान के लिए डॉ. आंबेडकर और महात्मा…
सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें…
राहुल गांधी का बयान भ्रामक तरीके से वायरल किया जा रहा है। असल वीडियो में…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊँची इमारत…