
भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों, खासकर उत्तर भारत को बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है ।इसी बीच सोशल मीडिया पर पानी में चलती ट्रेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ से जोड़ते हुए हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो शेयर कर लोग रेलवे प्रशासन से हालात सुधारने की अपील कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पानी में डूबी पटरियों पर ट्रेन का संचालन यात्रियों की जान से खिलवाड़ है। रेलवे प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर ऐसी स्थिति में ट्रेन रोकनी चाहिए। सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना सरकार और रेलवे की पहली जिम्मेदारी है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो हमें Vasai Devipujak Samaj नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।यहां पर वीडियो 13 जुलाई 2018 को शेयर किया गया है। इससे ये साफ है कि वीडियो हाल ही का नहीं, करीब 7 साल पुराना है।

मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो मुंबई में नालासोपारा और वसई रोड के बीच रेलवे ट्रैक पर भरे पानी का है।

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें Mumbai Rains Beauty Of India के फेसबुक अकाउंट पर मिला। और यहां पर वीडियो को मुंबई का बताकर 10 जुलाई 2018 को अपलोड किया गया है।

वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट एनडीटीवी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली। 12 जुलाई 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में लगातार होती बारिश के कारण स्थानीय ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थी। पश्चिमी लाइन पर चलने वाली लोकल ट्रेनों को नालासोपारा और विरार स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया गया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पानी में चलती ट्रेन के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2018 का है । पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:पानी में चलती ट्रेन का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 2018 का है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


