सोशल मीडिया पर एक बाइक सवार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार पहले व्हील चेयर पर बैठे मुस्लिम शख्स को परेशान करता है और उनकी टोपी छीन लेता है। फिर वो बुजुर्ग को पीटना शुरू कर देते है। यूजर्स वीडियो को सांप्रदायिक दावे से शेयर कर रहे हैं कि बुजुर्ग शख्स के मुस्लिम होने की वजह से उसके साथ अत्याचार किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक मुस्लिम बुज़ुर्ग जो चलने में मजबूर है, उसे एक बाइक वाले आतंकी ने लात मारी, उसकी टोपी छीन ली!…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें मुक्लेसुर भाईजान नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। हमें चैनल पर फुल वर्जन वाला इसका मूल वीडियो भी मिला। वीडियो 24 जनवरी 2025 को पोस्ट किया गया था।
आगे हमने चैनल पर मौजूद अन्य वीडियो को भी देखा , जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहा बुजुर्ग शख्स दूसरे वीडियो में भी दिखाई दे रहे हैं।
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग शख्स और अन्य वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग शख्स के तस्वीरों का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि ये बुजुर्ग शख्स चैनल के अलग अलग वीडियो कंटेंट के लिए एक्टिंग करते हैं।
यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमने पाया कि इस चैनल पर ऐसे ही स्क्रिप्टेड वीडियो को अपलोड किया जाता है। चैनल के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह ‘वीडियो स्क्रिप्टेड’ है और इसका सच्चाई से कोई संबंध नहीं है। इसे ‘मनोरंजन’ के उद्देश्य से बनाया गया है। हमें चैनल पर इस तरह के कई अन्य वीडियो अपलोड हुए मिले। यह चैनल मोटरसाइकिल राइडिंग, रेसिंग, व्लॉगिंग और दैनिक जीवन से जुड़े कंटेंट बनाता है। इस चैनल पर विभिन्न मोटरसाइकिल मॉडलों की सवारी, रेसिंग और उनके प्रदर्शन से जुड़े वीडियो भी शेयर किए गए हैं।
स्पष्टिकरण के लिए हमने इस चैनल के लिए काम कर रहे कलाकार मुक्लेसुर अली से संपर्क किया । उन्होंने हमें बताया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।वीडियो को मुक्लेसुर अली नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी टीम के साथ मिलकर बनाया है।वीडियो असली घटना नहीं है।
Title:बाइक सवार का दिव्यांग मुस्लिम बुजुर्ग को परेशान करने का वीडियो स्क्रिप्टेड भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…