इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें एक जगह पर जोरदार धमाका होते हुए देखा जा सकता है।इसी आग में से अचानक एक आग का गोला निकल कर आसमान की ओर जाते हुए दिखता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इजरायल पर किये गए ईरान के हमले का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ईरानी मिसाइल हमले के परिणाम जेसे ही मिसाईल गिरी इजरायली नागरिक हवा मे उड गया ये हमला वेसा था जेसे इजराइल ने गाजा मे किया था
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें एक फेसबुक पेज पर अपलोड मिला। यहां इस वीडियो को दो मई को पोस्ट किया गया है।
जानकारी के अनुसार, जोहोर के सेनाई में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें इस मामले से जुड़ी खबर हमें मलेशिया की वेबसाइट द सन पर भी 25 अप्रैल 2025 को छपी हुई मिली। जानकारी के अनुसार, पेंट मिक्सिंग फैक्ट्री में आग लगने से एक बांग्लादेशी नागरिक सहित तीन लोग झुलस गए। आग ने कारखाने के 95% हिस्से को नष्ट कर दिया और दो पास के कारखानों में फैल गई, जिससे उन इमारतों का 25% हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
मलेशिया मीडिया के एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये एक पेंट बनाने की फैक्ट्री थी, जिसमें आग लगने से तीन बांग्लादेशी नागरिक झुलस गए थे। निम्न में खबर देखें। यहां पर वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है।
खबरों में लिखा है कि ये फैक्ट्री कुलई जिले के तमन देसा इदामन इलाके में बनी थी। इसकी मदद से हमें वीडियो वाली जगह गूगल मौप पर मिली। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो का ईरान-इजरायल तनाव से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , ये वीडियो मलेशिया का है, जहां इसी साल अप्रैल में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी।वायरल वीडियो का ईरान-इजरायल तनाव से कोई संबंध नहीं है।
Title:वीडियो मलेशिया का है, जहां फैक्ट्री में आग लग गई थी, वीडियो का ईरान-इजरायल तनाव से संबंध नहीं….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…
6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।…
सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…
कोर्टरूम में रील बनाते एक जज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल…
वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा है फेक सांप्रदायिक दावा, नशीले पदार्थों का सेवन…