
अरावली को बचाने के लिए देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को एक जगह पर देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अरावली को बचाने के लिए किए जा रहे प्रदर्शनों से जुड़ा हुआ है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा था- अरावली पर्वत बचाओ आंदोलन
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें 31 अगस्त 2025 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर मिली। यहां पर साफ है कि ये वीडियो नवंबर 2025 में शुरू हुए अरावली हिल्स विवाद से पहले का है।
पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि यह वीडियो राजस्थान के सबसे बड़े कुश्ती टूर्नामेंट का है, जो करिड़ी खानपुर, महवा में हुआ था।
वायरल वीडियो और राजस्थान में अगस्त में हुए दंगल के वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों वीडियो एक ही है।

इंस्टाग्राम पोस्ट से मिली जानकारी की आधार पर, हमने गूगल सर्च किया। हमें 31 अगस्त 2025 को JAGAT TAK NEWS के चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसका टाइटल था “टोडाभीम: करीरी गाजीपुर कुश्ती मैच | इन दोनों ने आखिरी पल तक अच्छा मुकाबला किया।” यह वीडियो कई क्लिप्स का एक कंपाइलेशन है जो वायरल वीडियो वाली ही जगह पर शूट किए गए लगते हैं।
इसमें वही बैठी हुई भीड़ और आस-पास की इमारतों पर लगे पोस्टर देखे जा सकते हैं, जो वायरल क्लिप के विजुअल्स से मेल खाते हैं।

सर्च में हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 30 अगस्त 2025 को छपी खबर मिली। दी गई जानकारी के अनुसार, “राजस्थान के करीरी गांव में आज 30 अगस्त को भैरू बाबा के लक्खी मेले में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाले इस दंगल में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के दंगल केसरी पहलवान हिस्सा लेंगे। इसे राजस्थान का सबसे बड़ा दंगल माना जाता है। ये आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि मुकाबला चारों तरफ पहाड़ों से घिरे मैदान में होता है और पहाड़ों पर बैठ कर भीड़ इसे देखती है।
इस दंगल का वीडियो हमें राजस्थान टीवी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी 30 अगस्त 2025 को लाइव किया हुआ मिला। वीडियो को नीचे यूट्यूब लिंक पर देखा जा सकता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, राजस्थान के एक कुश्ती टूर्नामेंट के वीडियो को अरावली बचाओ विरोध प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Title:वीडियो का अरावली को लेकर चल रहे प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं , राजस्थान में दंगल देखने आई भीड़ का वीडियो है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


